image: Pantnagar airport gets 524 acres land possession

524.7 एकड़ में होगा पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तार, उत्तराखंड सरकार ने अथॉरिटी को दिया जमीन का कब्जा

पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण ने एक बार फिर गति पकड़ ली है, उत्तराखंड सरकार ने अथॉरिटी को 524.70 एकड़ जमीन का कब्जा दे दिया है।
Nov 29 2024 2:57PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। उत्तराखंड सरकार की ओर से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 524.70 एकड़ भूमि का भौतिक कब्जा दे दिया गया है।

Pantnagar airport gets 524.7 acres land possession

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग विस्थापन के लिए निर्धारित 103 एकड़ भूमि का कब्जा एनएचएआई को सौंप दिया गया है तथा सड़क का सर्वेक्षण DPR तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

अंडरपास के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को 113 एकड़ भूमि

परियोजना निदेशक NHAI विकास मित्तल ने जिलाधिकारी के समक्ष सर्वे DPR रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि भविष्य की यातायात व्यवस्था को देखते हुए एयरपोर्ट मुख्य द्वार से पहले अंडरपास बनाने की आवश्यकता है। जिसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को कुल 113 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि 103 एकड़ भूमि का अधिग्रहण हो चुका है। 10 एकड़ अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता पड़ेगी। इसका जवाब देते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि अतिरिक्त भूमि हस्तांतरित की जाएगी, लेकिन इससे पहले एयरपोर्ट निदेशक और सहायक निदेशक फार्म के साथ समन्वय कर भौतिक निरीक्षण और सर्वेक्षण की जाएगी।

एयरपोर्ट निदेशक ने लिया पोजेशन

Pantnagar airport gets 524.7 acres land possession
1 /

पंतनगर एयरपोर्ट निदेशक मोनिका डेम्बला ने भूमि पर कब्जा लेते हुए बताया कि विस्तारित एयरपोर्ट का सर्वेक्षण एवं निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिला प्रशासन एवं पंतनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा संयुक्त निरीक्षण के पश्चात 524.78 एकड़ भूमि के निर्देशांक (भूमि के अक्षांश एवं देशांतर) भी एयरपोर्ट अथॉरिटी को उपलब्ध करा दिए गए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home