image: Electricity production fallen to 5 year old level

उत्तराखंड: गहरा सकता है बिजली संकट, 5 साल पुराने स्तर पर गिरा उत्पादन.. 4 करोड़ यूनिट की है मांग

उत्तराखंड में कम बारिश के कारण बिजली भी कम बन रही है, राज्य का बिजली उत्पादन पांच साल पुराने स्तर पर आ गया है। दूसरी तरफ बिजली की मांग 4 करोड़ यूनिट से ऊपर जाने लगी है।
Nov 29 2024 6:16PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में लंबे समय से बारिश न होने की वजह से राज्य में बिजली उत्पादन नीचे जाकर पांच साल पुराने स्तर पर पहुंच गया है। यूजेवीएनएल के कई जल विद्युत गृहों का उत्पादन आंकड़ा नीचे चला गया है। उधर, बिजली की मांग चार करोड़ यूनिट से ऊपर जाने लगी है।

Electricity production fallen to 5 year old level

उत्तराखंड में यूजेवीएनएल का बिजली उत्पादन घट रहा है, यूपीसीएल की बिजली मांग बढ़ रही है। पूर्व में 2.2 करोड़ यूनिट तक चल रहा बिजली उत्पादन 70 लाख यूनिट तक गिर गया है। बिजली की मांग चार करोड़ यूनिट है, जिसके सापेक्ष राज्य की 70 लाख यूनिट, केंद्रीय पूल की 1.6 करोड़ यूनिट, अन्य माध्यमों से 1.6 करोड़ यूनिट बिजली उपलब्ध हो रही है। इस तरह 4 करोड़ के सापेक्ष 3.9 करोड़ यूनिट बिजली की सप्लाई वर्तमान तक की जा रही है।

सर्दियों में बिजली की मांग बढ़ी तो हो सकती है परेशानी

यूपीसीएल के अफसरों का कहना है कि फिलहाल तो स्थिति नियंत्रण में है लेकिन बिजली की मांग बढ़ने के बाद थोड़ी परेशानी हो सकती है। कहा जा रहा है कि यूपीसीएल इसके इंतजाम कर रहा रहा है, फिलहाल बारिश न होने से बिजली का संकट भी गहरा गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home