Dehradun: DM सविन बंसल की उप जिला अस्पताल में रेड, बिना अनुमति छुट्टी पर मिले CMS.. हो गई प्रतिकूल प्रविष्टि
DM बंसल ने दवाई के काउंटर पर भारी भीड़ को देखते हुए नए दवाई काउंटर बनाने का निर्देश दिया। अस्पताल में स्वच्छता का बिलकुल भी ध्यान नहीं रखा गया था, जिस कारण DM ने CMO को संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Nov 30 2024 12:20PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
डीएम सविन बंसल ने उप जिला चिकित्सालय विकासनगर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें वहां बहुत सी लापरवाही देखने को मिली, साथ उन्होंने अस्पताल के मरीजों और आमजन की शिकायते भी सुनी। इसके अलावा अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए।
DM Savin Bansal raids the sub-district hospital
उन्होंने अस्पताल के ओपीडी, फार्मेसी, टीकाकरण कक्ष और पैथोलॉजी एक्स-रे कक्ष की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। हॉस्पिटल के एसएनसीयू का निरिक्षण करते हुए उन्होंने पाया कि वहां कोई मरीज नहीं था, उन्होंने इसका संज्ञान अस्पताल के डॉक्टरों से लिया। इसके अलावा उन्होंने हॉस्पिटल के प्रसव की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
CMS के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि
निरीक्षण के दौरान डीएम बंसल ने पाया कि अस्पताल के सीएमएस बिना अनुमति के अवकाश पर थे, जिसके कारण डीएम ने उनके विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश दिए। साथ ही, सीएमएस और अन्य अनुपस्थित स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम बंसल ने अस्पताल के दवाई के काउंटर पर भारी भीड़ को देखते हुए नए दवाई काउंटर बनाने का निर्देश दिया। अस्पताल में स्वच्छता का बिलकुल भी ध्यान नहीं रखा गया था। डीएम ने अस्पताल में गंदगी पर नाराजगी जताते हुए CMO को संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
डीएम को देख मरीज भी हुए मुखर
अस्पताल के मरीजों ने डीएम बंसल से शिकायत लगाई कि इस अस्पताल में भोजन नहीं मिलता है। इस पर उन्होंने त्वरित निर्णय लेते हुए अस्पताल में अगले महीने से मरीजों को भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने SNCU के प्रभावी संचालन के लिए मानव संसाधन बढ़ाने की भी अनुमति दी। डीएम बंसल ने कहा कि आम जन के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों ने डीएम से यह भी शिकायत की कि यहां के डॉक्टर बाहर से मरीज को बाहर से दवाएं लाने और जांचें कराने को कह रहे हैं। इस पर उन्होंने तहसीलदार विकासनगर को शिकायतों की जांच करने और आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।