उत्तराखंड: 13 DIET डीएलएड संस्थानों में केवल 2 मान्यता प्राप्त, 63 हजार छात्रों के साथ खिलवाड़
उत्तराखंड के ग्यारह डायट डीएलएड संस्थानों में शिक्षारत छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, लगभग 63 हजार छात्र जो आज डीएलएड प्रवेश परीक्षा में बैठे हैं वो बिना मान्यता प्राप्त संस्थानों में प्रवेश लेने वाले हैं।
Nov 30 2024 9:46PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के तेरह जिलों में 13 डायट डीएलएड संस्थान कार्यरत हैं, परन्तु जब हम एनसीटीई की ऑफिशियल वेबसाइट एनसीटीई एनआरसी रिकॉग्निशन उत्तराखंड पर जाकर इसे चेक करते हैं तो केवल दो संस्थान ही मान्यता प्राप्त दिखते हैं.. राज्य समीक्षा की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट पढ़िए..
Only 2 DIET DElEd institutes in 13 districts are recognized
गढ़वाली में एक शब्द है "धुप्पल".. जिसका हिंदी में अर्थ होता है तुक्का, इसी भरोसे उत्तराखंड के ग्यारह डायट डीएलएड संस्थानों में शिक्षारत छात्र हैं। उत्तराखंड शिक्षा विभाग वर्तमान समय में राज्य के 13 जनपदों में 13 डायट डीएलएड संस्थान चला रहा है। देश भर में किसी भी प्रशिक्षण संस्थान, चाहे वो डाइट डीएलएड हो या बीएड संस्थान उसे राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद नई दिल्ली अर्थात एनसीटीई से मान्यता प्राप्त होना जरूरी है। परन्तु जब हम एनसीटीई की ऑफिशियल वेबसाइट, एनसीटीई एनआरसी रिकॉग्निशन उत्तराखंड (NRC Recognized Institutions (UTTARAKHAND) पर जाकर इसे चेक करते हैं, तो केवल दो संस्थान ही मान्यता प्राप्त वर्तमान समय में दिखा रहा है। पहला संस्थान जनपद नैनीताल डायट डीएलएड दिखा रहा है (लेकिन मान्यता 2023 में एनसीटीई ने बंद कर दी)। दूसरा संस्थान पौड़ी जनपद डायट डीएलएड संस्थान मान्यता दिखा रहा है।
RTI में दिया गया पुराना आदेश
1
/
सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत जब SCERT उत्तराखंड से डायट डीएलएड की मान्यता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने 2016 ओर 2 मई 2017 का एनसीटीई का आर्डर भेजा। जबकि 18 अगस्त 2017 की एनसीटीई की मीटिंग में उत्तराखंड राज्य के SCERT द्वारा अपने मान्यता के आदेशों के आवेदन की फाइल को वापस ले लिया और एनसीटीई द्वारा इन संस्थानों को बंद कर दिया।
छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़
2
/
बड़ा सवाल ये है कि क्या अब ये सभी संस्थान बिना एनसीटीई मान्यता के संचालित हो रहे हैं ? आज, दिनांक 30 नवंबर 2024 को उत्तराखंड में डायट डीएलएड प्रवेश परीक्षा आयोजित हो रही है। जिसमें 63000 के करीब अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। क्या उन्हें यह पता है कि वो जिन संस्थानों में पढने जाने वाले हैं वो एनसीटीई मान्यता प्राप्त हैं या नहीं ? ये जानकारी एनसीटीई की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक की जा सकती है। छात्र छात्राओं का भविष्य खराब न हो ये बड़ा मुद्दा है।