image: The first Jaunsari feature film Mere Gaon Ki Bat

उत्तराखंड: पहली जौनसारी फीचर फिल्म "मैरै गांव की बाट", 5 दिसंबर को देहरादून में होगी रिलीज

1983 में पहली गढवाली फ़िल्म 'जग्वाल', 1987 में पहली कुमाउनी फ़िल्म 'मेघा आ' के बाद, 5 दिसंबर 2024 को प्रस्तुत होगी पहली जौनसारी फ़िल्म, "मैरै गांव की बाट", जो देहरादून और विकासनगर में रिलीज होने वाली है।
Dec 1 2024 5:08PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

जौनसार बावर के लिए ऐतिहासिक छण होगा जब कुछ ही दिनों में क्षेत्र की पहली फ़िल्म "मैरै गांव की बाट" बड़े परदे पर रिलीज़ होगी। संयुक्त परिवार की अवधारणा और नारी सम्मान परंपराओं पर जौनसारी फिल्म बनकर तैयार है, इसकी रिलीज़ का पोस्टर जारी हो चुका है।

The first Jaunsari feature film Mere Gaon Ki Bat

जौनसार बावर, जौनपुर रवांई, सिरमौर के निवासियों के लिए पहली जौनसारी फीचर फिल्म "मैरै गांव की बाट" कौतूहल का विषय बन गई है। फिल्म आगामी 5 दिसंबर को देहरादून में और 6 दिसंबर से विकास नगर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। विकासनगर में फ़िल्म न्यू उपासना थिएटर में प्रदर्शित होगी जबकि देहरादून में सेंट्रियो मॉल में प्रदर्शित की जाएगी। पिछले एक साल से इस फ़िल्म पर जोर शोर से काम चल रहा था। बताया गया है कि अप्रैल, मई, जून और जुलाई में चार चरणों में इसकी शूटिंग पूरी हुई। इस फिल्म की खास बात यह भी है कि इस फिल्म के सभी कलाकार जौनसार बावर क्षेत्र से ही हैं।

सफल रही स्क्रीनिंग

रिपोर्ट्स में मुताबिक, 25 नवम्बर को हुई फ़िल्म की सेंसर स्क्रीनिंग में सेंसर बोर्ड के सदस्य फ़िल्म में दिखाई गई जौनसारी संस्कृति को देखकर गदगद हो गए हैं। फ़िल्म का पहला टीजर रिलीज हो चुका है। जौनसार बावर जौनपुर रवांई व हिमाचल क्षेत्र के लाखों दशकों ने टीजर को देखकर फ़िल्म के प्रति उत्सुकता बडी है। फ़िल्म में जौनसार बावर की संयुक्त परिवार की अवधारणा, नारी सम्मान परंपराओं का मार्मिक चित्रण किया गया है। फ़िल्म के प्रस्तुतकर्ता के एस चौहान हैं जबकि निर्माता आयुष गोयल और अभिनव चौहान हैं। फ़िल्म का निर्देशन सुप्रसिद्ध निर्देशक अनुज जोशी ने किया है। गीत श्याम सिंह चैहान के हैं जबकि गायन सीताराम चौहान, अतर शाह, अज्जू तोमर, मीना राणा, परीमा राणा सितारा व अभिनव चौहान का है। फ़िल्म में मुख्य भूमिका मे अभिनव चौहान, प्रियंका, अमित चौहान, आकृति जोशी, बालम, विक्रम, जीत सिंह चौहान, मधुबाला और श्रीचंद शर्मा आदि कलाकार हैं। बल कलाकार तनिष्क व आरुषि हैं। फ़िल्म का प्रदर्शन विकासनगर व देहरादून के बाद, दिल्ली, शिमला, पांवटा साहिब व हरिद्वार में भी किया जाएगा। फिल्म का ये टीजर भी देखिये..

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home