image: CCTV to Make Breaking Traffic Rules Harder in Dehradun

देहरादून: अब CCTV से कटेगा चालान, शहर में लगे 674 कैमरे.. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं

देहरादून की सड़कों पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस अब ऑनलाइन चालान की कार्रवाई तेज करेगी। 674 CCTV कैमरों से निगरानी बढ़ाकर, अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना मुश्किल होगा।
Dec 1 2024 6:14PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

पुलिस ने चौराहों पर खराब पड़े कैमरों को सुधारकर आईटीडीए से जोड़ने की योजना बनाई है। इसके लिए दस लाख रुपए का प्रस्ताव तैयार कर प्रशासन को सौंपा जाएगा।

CCTV to Make Breaking Traffic Rules Harder in Dehradun

देहरादून में ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन भी बढ़ रहा है और सड़क हादसे हो रहे हैं। रेड लाइट जंप करना, ओवरस्पीडिंग, गलत दिशा में वाहन चलाना और जेब्रा क्रॉसिंग पर वाहन खड़ा करना आम समस्या बन गई है। इस पर काबू पाने के लिए शहर में 674 कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें स्मार्ट सिटी और पुलिस दोनों के कैमरे शामिल हैं।

खराब कैमरों को सुधारकर ITDA से जोड़ने की तैयारी

लम्बे समय से115 कैमरे खराब पड़े थे तथा पुलिस के कैमरे आईटीडीए से जुड़े नहीं थे, जिससे प्रभावी कार्रवाई संभव नहीं हो पा रही थी। अब पुलिस ने खराब कैमरों को ठीक कर आईटीडीए से जोड़ने की योजना बनाई है। इसके लिए करीब दस लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसमें चार लाख रुपये कैमरों की मरम्मत और छह लाख रुपये आईटीडीए से जोड़ने पर खर्च होंगे। शहर में ट्रैफिक की निगरानी ITDA के कंट्रोल रूम से की जाएगी और नियम तोड़ने वालों पर ऑनलाइन चालान जारी किए जाएंगे, जिनकी जानकारी वाहन मालिक के नंबर पर भेजी जाएगी। चालान का निस्तारण न होने तक वाहन ब्लैक लिस्ट रहेगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home