image: Ameesha Chauhan Got Cash Prize of Rs 50 Lakh

स्कीइंग ओलंपिक में भारत की एकमात्र खिलाड़ी उत्तराखंड की अमीषा चौहान, मिला 50 लाख का ईनाम

स्कीइंग ओलंपिक में प्रतिभागी अमीषा चौहान को राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में सीएम धामी ने 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया।
Dec 2 2024 11:50AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

अमीषा चौहान अगले साल 6 से 14 जनवरी तक स्लोवाकिया में आयोजित होने वाले डेफ ओलंपिक में स्कीइंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाली अमीषा देश की एकमात्र खिलाड़ी हैं।

Ameesha Chauhan Got Cash Prize of Rs 50 Lakh

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून में आठवें राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित इस आयोजन में पूरे राज्य से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान पर्वतारोही अमीषा चौहान को 50 लाख रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि लड़कों से ज्यादा लड़कियों की सक्रिय भागीदारी देखकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है, जो राज्य में महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में सकारात्मक संकेत है। उन्होंने इस आयोजन को राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बताया।

खेल विश्वविद्यालय की स्थापना पर जोर

मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की कि जल्द ही राज्य में एक खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह विवि खिलाड़ियों को पेशेवर प्रशिक्षण और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभ्यास के लिए बेहतर वातावरण प्रदान करेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस वर्ष के खेल महाकुंभ में विजेता एथलीटों को 11 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने वाले एथलीट को एक लाख रुपये का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। उनका उद्देश्य खेलों के प्रति समाज और विश्व स्तर पर धारणा को बदलना है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home