image: Uttarakhand Health Department Gets 40 Nursing Officers

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को मिली मजबूती, 40 नए नर्सिंग ऑफिसरों मिली नियुक्ति

चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा जारी अंतिम चयन परिणाम के आधार पर वेटिंग लिस्ट से 40 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
Dec 2 2024 8:29PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 40 नए नर्सिंग अधिकारी मिल गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी चयनित अधिकारियों को बधाई देते हुए प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए।

Uttarakhand Health Department Gets 40 Nursing Officers

स्वास्थ्य महानिदेशालय में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि चयनित नर्सिंग अधिकारियों को प्रदेशभर के अस्पतालों में तैनाती दे दी गई है। चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा 1564 नर्सिंग अधिकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई थी, जिसमें 1411 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इनमें से 1394 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी किया गया था, जबकि 1354 ने जॉइन किया। जो अभ्यर्थी जॉइन नहीं हुए, उनके अभ्यर्थन को निरस्त कर वेटिंग लिस्ट में शामिल 40 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।

जिलेवार तैनाती का विवरण

नियुक्ति पत्र वितरण के तहत पिथौरागढ़ जिले में 8, पौड़ी में 6, अल्मोड़ा में 5, टिहरी, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग और नैनीताल में 4-4 और देहरादून में 2 नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती की गई। साथ ही उत्तरकाशी, बागेश्वर और चम्पावत में 1-1 अधिकारी को नियुक्ति दी गई। इससे पहले 1394 नर्सिंग अधिकारियों को विभिन्न जिलों में तैनाती मिल चुकी थी। इनमें चमोली में 128, उत्तरकाशी में 116, टिहरी में 111, रुद्रप्रयाग में 69, पौड़ी में 231, हरिद्वार में 73, देहरादून में 59, ऊधमसिंह नगर में 74, पिथौरागढ़ में 97, नैनीताल में 146, बागेश्वर में 61, चम्पावत में 76 और अल्मोड़ा में 153 अधिकारी शामिल थे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home