Uttarakhand News: पीएम मोदी से संवाद करने का सुनहरा मौका, पंजीकरण शुरू.. ऐसे करें आवेदन
खेल मंत्रालय ने 'मेरा युवा भारत' पहल के तहत एक अभियान शुरू किया है, जिसके तहत राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को प्रधानमंत्री मोदी से संवाद करने का अवसर मिलेगा।
Dec 3 2024 12:43PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
MY Bharat Portal पर 25 नवंबर से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस कार्यक्रम के तहत चयनित युवाओं को 12 जनवरी 2025, राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद करने का अवसर मिलेगा।
Special Opportunity For Youth To Talk With PM Modi
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद करने का मौका मिलेगा। खेल मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे 'मेरा युवा भारत' अभियान के तहत यह पहल युवाओं के विचारों को राष्ट्रीय योजनाओं और दृष्टिकोण में शामिल करने का मंच प्रदान करेगी, जिससे राजनीति और नागरिक जीवन में उनकी भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा। जिला युवा कल्याण अधिकारी आशीष पाल ने बताया कि यह कदम युवाओं को समर्पित एक महत्वपूर्ण पहल है।
विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' में युवा विचारों का महाकुंभ
25 नवंबर से 5 दिसंबर तक 'विकसित भारत प्रश्नोत्तरी' का आयोजन किया गया है, जिसमें 15 से 29 वर्ष के युवा 'मेरा युवा भारत' पोर्टल पर डिजिटल क्विज़ में भाग ले सकते हैं। पहले चरण के 10 विजेता युवा दूसरे चरण में निबंध और ब्लॉग लेखन के लिए चयनित होंगे। दूसरे चरण के चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर अपने विचार साझा करेंगे। इसके बाद 11-12 जनवरी को दिल्ली के 'भारत मंडपम' में 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' के तहत युवा विचारों का महाकुंभ आयोजित होगा।
यहाँ करें आवेदन: https://quiz2.mygov.in/