image: Car hit parked truck late at night in Haldwani

Haldwani News: मोड़ पर खड़े खराब ट्रक से टकराकर पुर्जा-पुर्जा हो गई कार.. 2 लोगों की दर्दनाक मौत

में लालकुआं मिस्त्री लाइन के पास हाईवे पर एक कार ख़राब ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी की कार के पुर्जे-पुर्जे हो गए। हादसे में कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
Dec 3 2024 4:10PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

हल्द्वानी में देर रात एक कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Car hit parked truck late at night in Haldwani

हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में लालकुआं मिस्त्री लाइन के पास हाईवे पर बने कट पर एक ट्रक खराब हो गया। इसी दौरान खड़े ट्रक में रुद्रपुर से लालकुआं को आ रही कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी की कार के पुर्जे-पुर्जे हो गए, कार में दो लोग सवार थे।
ये दर्दनाक हादसा सोमवार 2 दिसम्बर को देर रात करीब 1 बजे हुआ। रात्रि चौकीदार के साथ वहां मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को कार से बाहर निकाला। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 की मदद से दोनों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

गाजियाबाद निवासी हैं मृतक

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान 45 वर्षीय जगत सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी सेक्टर 16 दिल्ली और 45 वर्षीय पंकज शर्मा, पुत्र हरिश्चंद्र शर्मा निवासी 69 ए लालबाग, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। दोनों के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home