image: 8 lakh rupees stolen from Car on Highway

उत्तराखंड: हाइवे पर खड़ी कार से दिन दहाड़े आठ लाख की चोरी, रुपयों का पैकेट ले उड़े चोर

रुद्रपुर- नैनीताल हाइवे पर एक आदमी ने थोड़ी देर के लिए कार को खड़ी छोड़कर किसी काम से ऑफिस में गया। वापस आने पर देखा गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था और गाड़ी से आठ लाख रुपए गायब थे।
Dec 3 2024 8:36PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में इन दिनों चोरी के वारदात बढ़ते ही जा रहे हैं, हर दिन राज्य के अलग-अलग जगहों से चोरी की शिकायते आ रही हैं। एक बार फिर चोरों ने एक कार का शीशा तोड़कर अंदर रखे लाखों रुपयों पर हाथ साफ कर दिया।

8 lakh rupees stolen from Car on Highway

दिनदहाड़े चोरों ने रुद्रपुर-नैनीताल हाईवे पर खड़ी एक कार का शीशा तोड़कर कार के अंदर रखे पैसों से भरे पैकेट पर हाथ साफ़ कर दिया। कार मालिक का कहना है कि गाड़ी के अंदर एक पैकेट में आठ लाख की नकदी रखी हुई थी, जिसको लेकर चोर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर पहुंची कोतवाली घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ।

सीट के नीचे रखा था पैसों का बैग

कार के मालिक का कहना है कि, रुद्रपुर- नैनीताल हाइवे पर वो थोड़ी देर के लिए कार को खड़ी छोड़कर किसी काम से पास ही के ऑफिस चले गए थे। जब वे अपना काम ख़तम कर वापस गाड़ी के पास लौटे तो उनकी कार का शीशा टूटा हुआ था। कार में अंदर देखा तो, उनकी कार से 8 लाख की नगदी का पैकेट लेकर चोर फरार हो गए थे। उन्होंने पैसों का पैकेट गाड़ी के अंदर अपनी सीट के नीचे रखा हुआ था चोर वहां से उसे उड़ा ले गए।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home