उधमसिंह नगर: तस्कर तस्लीम कुरैशी मुठभेड़ में गिरफ्तार, हत्या और गोकशी के कई मामलों में था वांटेड
उधमसिंह नगर में हुए एक एनकाउंटर में वांटेड तस्कर तस्लीम कुरैशी धरा गया है, पुलिस ने आम के बाग में घेर कर मुठभेड़ में तस्कर को दबोचा है। बिना नंबर की बुलेट पर मौके से तस्कर के पास अवैध असलहा और बीस किलो मांस बरामद हुआ है।
Dec 5 2024 6:10PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
किच्छा में पुलिस ने एक एनकाउंटर में 48 साल के वांटेड पशु तस्कर तस्लीम कुरैशी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर में वांटेड पशु तस्कर तस्लीम कुरैशी के पैर में गोली लगी है। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में हत्या और गोकशी के कई मामलों में एक वांटेड बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा है।
Wanted Smuggler Tasleem Qureshi arrested in encounter
उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने यह एनकाउंटर उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में किया है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद 48 साल के वांटेड पशु तस्कर तसलीम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी तस्लीम कुरैशी शहर के कुरेशी मोहल्ले का निवासी है। आरोपी के पास से 20 किलो मांस से भरा हुआ बैग और अवैध असलहा बरामद किया गया है। तस्लीम कुरैशी के खिलाफ उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में भी हत्या, गोकशी, भैंस चोरी और अपराध के और भी कई अन्य संगीत मामले दर्ज हैं। यूपी से भी इस गो तस्कर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
बिना नंबर की बुलेट में था सवार
1
/
एक गुप्त सूचना मिलने के बाद उधम सिंह नगर की पुलिस की टीम कुरैशी मोहल्ला पहुंची। कुरैशी मोहल्ला में आरोपी को मोटरसाइकिल पर सवार पाया गया। उसकी बाइक पर एक बैग लटका हुआ था। पुलिस को देखते ही आरोपी वांटेड पशु तस्कर तस्लीम कुरैशी भागने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। इसके बाद पशु तस्कर आम के एक बगीचे में घुस गया जहां पुलिस के साथ उसकी मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में तस्कर तस्लीम के पैर में काफी चोट आई। इसके बाद 48 साल के वांटेड पशु तस्कर तसलीम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया और दबोच कर थाने लाया गया।