उत्तराखंड: बाबा केदार के प्रवास स्थल से शुरू हुई शीतकालीन चारधाम यात्रा
मुख्यमंत्री धामी ने बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल, ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ से शीतकालीन यात्रा का शुभारम्भ कर दिया है...
Dec 8 2024 7:37PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में शीतकालीन चार धाम यात्रा का शुभारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग जिले में उनकी मटकी ओंकारेश्वर मंदिर में आज शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया।
Winter Chardham Yatra starts from Omkareshwar temple
CM धामी ने कहा कि "प्रदेश में शीतकालीन यात्रा के शुभारंभ से देवभूमि का तीर्थाटन व पर्यटन और भी सशक्त होगा। इससे न केवल वर्षभर पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा, बल्कि यहां के छुपे हुए पर्यटन स्थल भी प्रचलित होंगे। साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जो उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में सहायक होंगे।"
ओंकारेश्वर मंदिर में CM धामी
1
/
CM धामी ने उखीमठ में शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ करते हुए, प्रशासन द्वारा यात्रा के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
शुरू हुई शीतकालीन चारधाम यात्रा
2
/
CM धामी ने कहा कि प्रदेश में शीतकालीन यात्रा के शुभारंभ से देवभूमि का तीर्थाटन व पर्यटन और भी सशक्त होगा। इससे न केवल वर्षभर पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा, बल्कि यहां के छुपे हुए पर्यटन स्थल भी प्रचलित होंगे। साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जो उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में सहायक होंगे।