image: Swift car accident on Kinsur motorway Dwarikhal

गढ़वाल: किनसुर मोटर मार्ग पर स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त, पति-पत्नी और बेटे की दर्दनाक मौत

पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा विकासखंड द्वारीखाल के अंतर्गत आज एक बड़ी दुर्घटना हो गई, किनसुर मोटर मार्ग पर ग्राम कोंदा के नजदीक मंगलवार सुबह एक स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की जान चली गई।
Dec 10 2024 8:40PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

पौड़ी जिले में यमकेश्वर विधानसभा विकासखंड द्वारीखाल के अंतर्गत किनसुर मोटर मार्ग पर ग्राम कोंदा के नजदीक मंगलवार सुबह स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुखद एक्सीडेंट में कार सड़क से बाहर निकल कर गहरी खाई में गिर गई।

Swift car accident on Kinsur motorway Dwarikhal

पौड़ी जिले में यमकेश्वर विधानसभा विकासखंड द्वारीखाल के अंतर्गत किनसुर मोटर मार्ग पर ग्राम कोंदा के नजदीक मंगलवार सुबह स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक विनोद सिंह नेगी परिवार के साथ दिल्ली से अपने गांव जा रहे थे। इस बीच द्वारीखाल में कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर खाई में गिर गई। जिसमें पति-पत्नी व बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तीनों को निकाल कर एम्स अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

300 mt गहरी खाई में समा गयी कार

Swift car accident on Kinsur motorway Dwarikhal
1 /

जानकारी के अनुसार मंगलवार के दिन एसडीआरएफ को थाना सतपुली से गुमखाल के पास द्वारीखाल में एक कार संख्या- DL 10 CU 6560 के खाई में गिरने की की सूचना मिली। एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू किया। लेकिन तब तक कार सवार दंपत्ति और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी।

एसडीआरएफ ने खाई में उतरकर शवों को निकाला

Swift car accident on Kinsur motorway Dwarikhal
2 /

बताया जा रहा है कि मृतक विनोद सिंह नेगी पुत्र सोहन सिंह उम्र 59 वर्ष निवासी-कुठारगांव पौड़ी गढ़वाल, पत्नी चंपा देवी उम्र 57 और बेटे गौरव 26 वर्ष के साथ दिल्ली से अपने गांव जा रहे थे। इस बीच द्वारीखाल में कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर खाई में गिर गई।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home