image: Two semi-naked bodies found in Joshimath Chamoli

चमोली: पुल के पास अर्धनग्न हालत में मिले दो शव, रात नशे की गोलियां खाकर नदी में गए थे नहाने

चमोली जिले के ज्योतिर्मठ विकासखंड में स्थित राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र के सूखी गांव में गाड़ी पुल के पास बीच नदी में दो युवकों के शव मिले हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों लोग नेपाली मूल के हैं और यहां पर मजदूरी करते हैं।
Dec 11 2024 7:35PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) विकासखंड में स्थित सूखी गांव के पास बहने वाली नदी में दो युवकों के शव मिले, दोनों शव अर्धनग्न अवस्था में पाए गए। नदी में शवों के मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने शवों के मिलने की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने दोनों शवों को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Two semi-naked bodies found in Joshimath Chamoli

जानकारी के अनुसार चमोली जिले के ज्योतिर्मठ विकासखंड में स्थित राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र के सूखी गांव में गाड़ी पुल के पास बीच नदी में दो युवकों के शव मिले हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों लोग नेपाली मूल के हैं और यहां पर मजदूरी करते हैं। दोनों शव नदी में अर्धनग्न अवस्था में मिले हैं। शवों के मिलने की सूचना ग्रामीण लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर तपोवन राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उसके बाद टीम ने दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला। राजस्व विभाग टीम ने दोनों शवों को हिरासत में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गोलियां खाकर नशे में थे

ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) कोतवाल पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद नेपाली मूल के व्यक्ति से पूछताछ की। पूछताछ में नोक बहादुर, पुत्र बालक बहादुर, ने पुलिस को बताया कि गाड़ी पुल के पास वे चार लोग साथ में थे और चारों साथियों ने नशे की गोलियां खाई थी। ठंड बढ़ने के कारण वे सब साथ में आग सेक रहे थे इसी बीच उसे नींद आने लगी और वो सो गया था। लेकिन उसके सोने के बाद उसके अन्य तीन साथी कब और कैसे नदी में गए, उसको इस बारे में कोई पता जानकारी नहीं है।

एक युवक लापता

पुलिस के अनुसार इन चारों लोगों का एक साथी हरि पुत्र राम प्रसाद लापता है, पुलिस को आशंका है कि वो नदी के तेज बहाव में बह गया है। उसकी तलाश नदी में की जा रही है, लेकिन उसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस को घटनास्थल पर नदी के किनारे उन लोगों के कपडे भी मिले हैं। दोनों मृतकों के शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं है। पुलिस फ़िलहाल उस लापता युवक की तलाश कर रही है।

नेपाल निवासी हैं मृतक

पुलिस ने दोनों शवों की पहचान कर ली है, मृतकों में एक की पहचान सुभाष पांडे, उम्र 24 वर्ष, पुत्र तारावती पांडे के नाम से हुई है। वहीं दूसरे मृतक की पहचान चित्र बहादुर, उम्र 23 वर्ष, पुत्र कविराम बहादुरके रूप में हुई है। ये दोनों युवक नेपाल के सुर्खेत के बबई हाथीखाल के मूल निवासी हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home