image: Dhami cabinet made treatment rates cheaper in government hospitals

Uttarakhand: कैबिनेट का बड़ा फैसला, गरीबों के लिए सस्ता हुआ इलाज.. अब इतना देना होगा OPD चार्ज

उत्तराखंड के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अब इलाज की दरों में एकरूपता आएगी। कल धामी कैबिनेट ने सरकारी अस्पतालों में आम जनता के लिए इलाज सस्ता करने का फैसला किया है और VIP वार्डों की दर बढ़ायी गई हैं।
Dec 12 2024 6:14PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 11 दिसंबर को सचिवालय में कैबिनेट बैठक में आयोजित की गई थी। कैबिनेट बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई, और राज्य के लिए 22 अहम फैसले लिए गए। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इलाज की दरों में एकरूपता लाने के लिए इस जरूरी बदलाव को मंजूरी दे दी। धामी कैबिनेट के इस फैसले के बाद अब राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों-अस्पतालों में मरीजों का इलाज पहले से सस्ता हो जाएगा।

Dhami cabinet made treatment rates cheaper in government hospitals

कैबिनेट बैठक में मौजूद सचिव शैलेश बगोली ने बैठक के बाद सभी फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी अस्पतालों में इलाज की दरों के संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। धामी कैबिनेट ने जहां एक ओर आम लोगों को सरकारी अस्पतालों में इलाज सस्ता किया है, वहीं दूसरी ओर वीआईपी वार्डों की दरें बढ़ा दी गई हैं।
सचिव चिकित्सा शिक्षा आर राजेश कुमार ने बताया कि इलाज की नई दरों के तहत मेडिकल कॉलेज अस्पताल की आईपीडी में भर्ती मरीज को अब 89 रुपये की जगह 50 रुपये देने होंगे। वहीं जनरल वार्ड में भर्ती मरीज को अब 35 के बदले 25 रुपये देने होंगे। मेडिकल कॉलेजों की ओपीडी पर्ची शुल्क 17 की जगह 20 कर दी गई है। उत्तराखंड के हर जिए के सरकारी अस्पतालों में अब तक इलाज की दरों में विसंगति थी।

समान होंगी दरें

राज्य के सभी जनपदों के सरकारी अस्पतालों में सीटी स्कैन, OPD पर्ची शुल्क, ऐक्सरे, MRI आदि चेकअप की दरों में बहुत असमानता थी। लेकिन धामी कैबिनेट के फैसले के बाद अब पूरे राज्य में एक समान दरें लागू होंगी, कोई भी अस्पताल अपनी मनमानी नहीं करेगा। जैसे सीटी स्कैन के लिए हल्द्वानी और श्रीनगर में 1000,दून में 1722 और अल्मोड़ा में 2285 रुपये लिए जाते थे, अब सभी जगह 1350 रुपये लिए जाएंगे। दून में एमआरआई के लिए 3500 और अल्मोड़ा में 3000 रुपये लिए जा रहे थे, अब इसके लिए 2848 रुपये तय कर दिए गए हैं। श्रीनगर में एक्सरे 75 रुपये में, देहरादून में 84, हल्द्वानी में 90, और अल्मोड़ा में 426 रुपये में एक्सरे किया जा रहा था। धामी कैबिनेट ने अब इस दर को समान करते हुए 133 रुपये कर दिया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home