image: Son killed his father for land in Roorkee

Uttarakhand News: पहले मारा फिर रस्सी से दबाया गला, जमीन के लिए बेटे ने कर दी पिता की हत्या

पिता ने जमीन रविन्द्र के नाम करने से साफ मना कर दिया था, घटना से कुछ ही महीने पहले कुल 13 बीघा जमीन में से 12 बीघा जमीन पत्नी बबीता के नाम कर दी थी। इस बात से रविंद्र बेहद नाराज हो गया। वह पिता के साथ लगातार लड़ाई झगड़ा करने लगा।
Dec 14 2024 1:01PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र एक कलजुगी बेटे ने अपने पिता की 12 बीघा जमीन हथियाने के लिए हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Son killed his father for land in Roorkee

मामला झबरेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम झबरेड़ी कलां गांव बीते 9 अक्टूबर का है, जहां पर विनोद कुमार नामक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों उसके कमरे में पड़ा हुआ मिला था। सूचना पर तत्काल झबरेड़ा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतक के शव को कब्जे में लेकर फोरेसिंक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद वैज्ञानिक तरीकों से साक्ष्य संकलन किया गया। जिसके बाद पंचनामा और अन्य विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मामला संदिग्ध मिलने पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने सीओ मंगलौर विवेक कुमार से मामले की गहराई से जानकारी ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करने के बजाय पुलिस टीम को भी ‘चुपचाप’ घटना से जुड़ा हर सबूत इकट्ठा करने के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस पड़ताल में सामने आया कि बुजुर्ग मृतक के बेटे के साथ 12 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसे लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था। मृतक विनोद के नाम पर 13 बीघा पैतृक जमीन थी। जिसे उसका बेटा रविन्द्र अपने नाम कराना चाहता था।

कुछ ही महीने पहले मां के नाम की थी जमीन

पिता ने जमीन रविन्द्र के नाम करने से साफ मना कर दिया था और घटना से कुछ ही महीने पहले कुल 13 बीघा जमीन में से 12 बीघा जमीन पत्नी बबीता के नाम कर दी थी। इस बात से रविंद्र बेहद नाराज हो गया। वह पिता के साथ लगातार लड़ाई झगड़ा करने लगा। पिता के न मानने पर रविंद्र ने अपनी मां बबीता पर भी दबाव बनाया, लेकिन मां ने भी मना कर दिया। जिससे नाराज रविन्द्र ने पहले अपने पिता के साथ मार-पिटाई की, फिर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसे उसने आत्महत्या बता दिया। मगर पुलिस जांच में सब साफ हो गया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home