देहरादून: 13 साल के आदित्य सिंह नेगी बने बैडमिंटन की नई सनसनी, थाईलैंड में जीता इंटरनेशनल खिताब
देहरादून के आदित्य सिंह नेगी बेंगलुरु में प्रकाश पदुकोण अकैडमी से बैडमिंटन की ट्रेनिंग ले रहे हैं। इससे पहले आदित्य ने अपने हल्द्वानी के जोड़ीदार के साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अंडर 13 के डबल्स में खिताब जीता था।
Dec 16 2024 11:14AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
देहरादून के आदित्य सिंह नेगी ने थाईलैंड में आयोजित जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन सीरीज टूर्नामेंट में अंडर 13 में गोल्ड मेडल जीत लिया है। थाईलैंड के पाथुमथानी में 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित बीडब्ल्यूएफ जूनियर इंटरनेशनल सीरीज टूर्नामेंट में आदित्य सिंह नेगी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉयज सिंगल अंडर-13 का गोल्ड मेडल जीता।
13 year old Aditya Singh Negi wins BWF Junior title in Thailand
थाईलैंड में आयोजित बीडब्ल्यूएफ जूनियर इंटरनेशनल सीरीज टूर्नामेंट में देहरादून के आदित्य सिंह नेगी ने मलेशिया के जी हम चैन को फाइनल मैच में हराकर अंडर 13 बॉयज सिंगल का स्वर्ण पदक अपने नाम कर दिया। फाइनल मैच में आदित्य सिंह नेगी ने मलेशिया के जी होंग चाइम को 21-17, 22-20 से हराया।
उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ ने दी बधाई
देहरादून के आदित्य सिंह नेगी बेंगलुरु में प्रकाश पदुकोण अकैडमी से बैडमिंटन की ट्रेनिंग ले रहे हैं। इससे पहले आदित्य नेगी ने अपने जोड़ीदार हल्द्वानी के तन्मय वर्मा के साथ खेलते हुए कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अंडर 13 के डबल्स में खिताब जीता था। बीडब्ल्यूएफ जूनियर इंटरनेशनल सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में आदित्य ने सेमीफाइनल में थाईलैंड के ही साँगफ़ूम को हराया। सेमीफाइनल मैच में आदित्य ने थाईलैंड के साँगफ़ूम वॉंगसीरियम्नुअल को 21-14, 21-19 से पराजित किया था। क्वार्टरफाइनल मैच के दौरान आदित्य ने हांगकांग के चेउक यी एथन को कठिन संघर्ष के बाद 23-25, 22-20, 21-14 से मात दी। आदित्य नेगी की शानदार उपलब्धि पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार , खिलाड़ियों वी खेल प्रेमियों ने आदित्य वी उसके माता पिता तथा कोच को बधाई एवं उसके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।