image: holidays from 25 Dec to 31 Jan in 156 schools of Dehradun

देहरादून के 156 स्कूलों में 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक रहेगा अवकाश, जारी हुए आदेश

देहरादून के ऊंचाई वाले चकराता ब्लॉक में छात्रों की करीब एक महीने के शीतकालीन अवकाश का है। चकराता ब्लॉक में जनवरी माह में चारों और बर्फ जाती है, लोगों को घरों बाहर आना मुश्किल हो जाता है।
Dec 18 2024 7:44PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

इन दिनों उत्तराखंड के कई सभी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में तो ठंड से लोगों काफी परेशानियां हो रही हैं, खासकर स्कूल के बच्चों को सुबह- सुबह पहाड़ों से चलने वाली ठंडी हवा और पाले में स्कूल पहुंचना पड़ता है।

holidays from 25 Dec to 31 Jan in 156 schools of Dehradun

स्कूल के छात्र- छात्रों को सुबह इतनी कड़ाके की ठण्ड में स्कूल पहुँचने काफी परेशानियां उठानी पड़ती हैं। इसी कारण से देहरादून जनपद के ऊंचाई वाले चकराता ब्लॉक में छात्रों की करीब एक महीने के शीतकालीन अवकाश का निर्णय लिया गया है। चकराता ब्लॉक में जनवरी माह में चारों और बर्फ जाती है, लोगों को घरों बाहर आना मुश्किल हो जाता है। इसी कारण चकराता के 156 सरकारी स्कूलों में 25 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 20025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।

तीन ठंडे महीनों की हो रही तैयारी

देहरादून के उपजिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों बर्फ़बारी के दौरान अलर्ट रहने के सख्त निर्देश दिए हैं। चकराता ब्लॉक में आगामी तीन महीनों तैयारी में अभी से वहां के खाद्यान गोदामों में राशन अभी से भेजा जा रहा है। जनवरी से मार्च महीने के लिए चकराता ब्लॉक के खाद्यान गोदामों में राशन भर दिया जाएगा। जिससे बर्फबारी के दौरान वहां के स्थानीय लोगों को खाने के मामले में कोई परेशानी ना उठानी पड़े। चकराता में बर्फबारी के दौरान मार्गों को समय-समय पर खोलने के लिए आठ जेसीबी और एक स्नो कटर मशीन तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।

पड़ने वाली है हाड़ कंपाती ठंड

इन दिनों फ़िलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन चकराता में भी बाकी पहाड़ी क्षेत्रों की तरह हाड़ कंपाने वाली ठण्ड पड़ रही है। इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 और 12 दिसंबर को शीत लहर और पाला पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है। आज रात उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश होने आसार हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home