image: Terrible fire broke out in a dilapidated house in Haridwar

हरिद्वार: खस्ता हाल मकान में लगी भयानक आग, फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से टल गई बड़ी अनहोनी

रुड़की क्षेत्र में एक खस्ता हाल मकान में रखे सामान में अचानक भीषण आग लग गई, आग तेजी से फैलने लगी . इलाके के लोगों में हडकंप मच गया, ब्रिगेड ब्रिगेड के कारण इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
Dec 19 2024 5:35PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षेत्र में स्थित एक घर में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई . आस-पास के लोगों में हडकंप मच गया . हालाँकि इस हादसे किसी कि भी जान कि हानी नहीं हुई . फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कोई अनहोनी होने से पहले ही आग पर काबू पा लिया था.

Terrible fire broke out in a dilapidated house in Haridwar

जानकारी के मुताबिक, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र स्थित सत्ती मोहल्ले की पथरो वाली गली में आयुष चौरसिया नाम के व्यक्ति का मकान है। उनके मकान के सामने एक पुराना और खस्ता हाल घर भी था, जिसमें आयुष ने अपना कुछ पुराना सामान रखा हुआ था। बीते बुधवार की रात को पुराने खस्ता हाल मकान में अचानक भीषण आग लग गई, और देखते ही देखते आग ने तेज़ी से फैलना शुरू कर दिया।

दो हौज पाइप फैलाकर पाया आग पर काबू

इतनी भीषण आग को लगते देख आसपास के लोग अपनी जान की सुरक्षा के लिए अपने घरों से बाहर निकल आए। कुछ ही मिनटों में घटना स्थल पर लोगों भीड़ जमा हो गई . घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने इस घटना कि सूचना फायर ब्रिगेड को दी . हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर यूनिट के कर्मचारियों कि टीम मौके पर पहुंची और मोटर फायर इंजन से दो हौज पाइप फैलाकर आग पर काबू पाया।

अनहोनी होने से टल गई

फायर ब्रिगेड टीम ने आग को बुझाकर आसपास के आवासीय भवनों में आग फैलने से रोक दिया। आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड टीम को अगर थोड़ी और देर होती तो आग आसपास के घरों में फैल जाती, तो ऐसे में स्थिति गंभीर हो सकती थी। इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है, आग बुझने के बाद इलाके के लोगों में राहत की लहर दौड़ गई।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home