image: Couple committed suicide at Roorkee railway station

Uttarakhand News: रेलवे स्टेशन पर शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने दे दी जान, यूपी से भागकर आए थे

दोनों के परिजनों ने अस्पताल में काफी देर तक हंगामा किया. उनके हंगामे के दौरान ही प्रेमिका की मौत हो गई। वहीं प्रेमी के परिजन उसे लेकर रुड़की से रवाना हुए, लेकिन थोड़ी ही दूर रास्ते में प्रेमी की भी मृत्यु हो गई।
Dec 21 2024 3:21PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तरप्रदेश से भागकर आए एक प्रेमी जोड़े ने बीते शुक्रवार को रुड़की में रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या का प्रयास किया।इसके बाद जब दोनों कि तबियत बिगड़ी तो दोनों ने अपने परिजनों को फोन कर अपनी हालत के बारे में बताया। घरवालों के कहने पर दोनों खुद से ऑटो-रिक्शा में बैठकर हॉस्पिटल भी पहुंचे। अस्पताल के बाहर उन्हें एक महिला मिली, वो उन दोनों को हॉस्पिटल में लेकर गई. डॉक्टरों ने प्रेमिका की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई , प्रेमिका की मौत के थोड़ी ही देर बाद प्रेमी की भी मौत हो गई।

Couple committed suicide at Roorkee railway station

जानकारी के अनुसार मृतक महिला उत्तरप्रदेश के शामली जिले की निवासी है, करीब 20 साल पहले उसकी शादी सहारनपुर जिले में हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही महिला और उसके ससुराल के पड़ोस में ही रहने वाला एक शादीशुदा व्यक्ति में बातचीत होनी शुरू हुई. दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. दोनों करीब तीन महीने पहले भी घर से भागे थे, लेकिन बाद में परिजन दोनों को पकड़कर घर ले आए थे।

10 दिन पहले घर से भागे थे

लेकिन करीब दस दिन पहले एक बार फिर दोनों शादीशुदा प्रेमी घर से भाग गए. परिजनों ने दोनों को काफी ढूंढा और स्थानीय थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई. लेकिन उनका कुछ अता-पता नहीं था. लेकिन कल 20 दिसंबर शुक्रवार की सुबह दोनों रुड़की रेलवे स्टेशन पहुंचे . जहां दोनों ने साथ में आत्महत्या का प्रयास किया. जब उनकी तबियत बिगड़ने लगी तो दोनों ने अपने परिजनों को फोन किया, और अपनी हालत के बारे में बताया. परिजनों ने दोनों को अस्पताल जाने को कहा, जिसके बाद दोनों प्रेमी रिक्शा से सिविल हॉस्पिटल रुड़की पहुंचे, हॉस्पिटल के बाहर ही दोनों को एक महिला मिली , जो उन्हें हॉस्पिटल के अंदर लेकर गई.

प्रेमिका की मौत के थोड़ी देर बाद प्रेमी कि मौत

अस्पताल पहुँचने तक महिला कि हालत गंभीर हो गई थी ऐसे में डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया. तब तक दोनों प्रेमियों के परिजन भी सिविल हॉस्पिटल रुड़की पहुंचे। दोनों के परिजनों ने अस्पताल के बाहर काफी देर तक हंगामा किया। जितनी देर हंगामा चला उतनी देर तक महिला खड़ी एंबुलेंस में ही लेटी रही, उसी दौरान उसकी मौत हो गई। महिला कि मौत के बाद उसके परिजनों ने गुस्से में पीड़ित प्रेमी को भी एंबुलेंस में बैठाया और अपने साथ लेकर चले गए. लेकिन कुछ ही देर बाद ही वे महिला का शव लेकर वापस सिविल अस्पताल रुड़की वापस लेकर आए। वहीं प्रेमी के परिजन उसे लेकर गंभीर हालत में रूडकी से देहरादून के लिए रवाना हुए, लेकिन थोड़ी ही दूर रास्ते में प्रेमी की भी मृत्यु हो गई। मामले कि रिपोर्ट पुलिस को दे दी गई है, पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home