image: Landlord killed tenant in Pithoragarh

उत्तराखंड: महज 6 घंटे में गिरफ्तार हुए आरोपी, कमरा खाली करने को लेकर हुई थी नीरज की हत्या

छानबीन में पुलिस को पता चला कि हत्यारोपी विक्रम सिंह बिष्ट बुंगाछीना में होटल चलाता है, जिसमें राजेश गैड़ा नौकरी करता हैं। मृतक नीरज नैनवाल भी विक्रम सिंह बिष्ट के मकान में ही किराए पर रहता था।
Dec 21 2024 8:55PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

बुंगाछीना में शराब की दुकान के सेल्समैन नीरज नैनवाल की बुधवार की रात दो युवकों ने लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी। मृतक के बड़े भाई गणेश नैनवाल निवासी गोल नाकड़िया आवास विकास अल्मोड़ा ने शुक्रवार दोपहर बाद थल थाने में रिपोर्ट दर्ज कि थी.

Almora's Neeraj's killers arrested

शिकायत दर्ज करने के मात्र छह घंटे के भीतर पुलिस ने दोनों वांछित नामजद आरोपी विक्रम सिंह बिष्ट उर्फ बबलू बिष्ट निवासी बुंगाछीना और राजेश गैड़ा उर्फ रक्कू निवासी धुरौली को थल पिथौरागढ़ सड़क के बुंगाछीना के पुखरौला क्षेत्र के यात्री सेट के पास रात के लगभग नौ बजे गिरफ्तार कर लिया।

मकान मालिक ने की किरायेदार हत्या

पुलिस ने निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिया है। छानबीन में पुलिस को पता चला कि हत्यारोपी विक्रम सिंह बिष्ट बुंगाछीना में होटल चलाता है, जिसमें राजेश गैड़ा नौकरी करता हैं। मृतक नीरज नैनवाल भी विक्रम सिंह बिष्ट के मकान में ही किराए पर रहता था। मामूली कहासुनी में ही मकान मालिक ने किरायेदार की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या आरोपियों को डीडीहाट में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया।

कमरा खाली करने को लेकर हुआ विवाद

नीरज नैनवाल शराब की दुकान में काम करता था और विक्रम सिंह बिष्ट उर्फ बबलू बिष्ट के मकान में कमरा किराए पर लेकर रहता था। नीरज को विक्रम बिष्ट द्वारा कई दिनों से कमरा खाली करने को कहा जा रहा था। घटना की रात भी तीनों के बीच कमरा खाली करने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों आरोपी मारपीट करने लगे। राजेश गैड़ा उर्फ रक्कू पहले हरिद्वार में निजी कंपनी में प्राइवेट नोकरी करता था, जिसमे उसकी अच्छी खासी पगार मिलती थी, लेकिन वह कुछ साल पहले नौकरी छोड़कर घर आकर होटल में कार्य कर रहा था।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home