उत्तराखंड: किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर युवक करने लगा ब्लैकमेल, पोक्सो में हुआ गिरफ्तार
कुमाऊं में एक किशोरी के साथ पहले बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया गया और उसके बाद आपत्तिजनक वीडियो और फोटो खींचकर युवक वायरल करने की धमकी देने लगा।
Dec 23 2024 1:44PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
लालकुआं थाना क्षेत्र के हल्दुचौड़ में एक युवक नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ घूमाने ले गया। वापस आने के बाद युवती डरी सहमी रहने लगी। आरोपी युवक, युवती को लगातार परेशान कर रहा था। लेकिन डर के कारण युवती चुपचाप रही उसने अपनी मां से भी काफी समय तक सब कुछ छुपा के रखा।
Lad arrested under POCSO, was blackmailing a girl
जब पानी सर से ऊपर जाने लगा तो युवती टूट गई। उसने अपनी मां को सब कुछ बता दिया। इसके बाद युवती की मां ने लालकुआं थाना में शिकायत दर्ज की और तब पूरे मामले से पर्दा उठा। युवती की मां ने पुलिस को बताया कि लालकुआं के बिंदुखत्ता का रहने वाला 30 वर्षीय युवक उसकी बेटी को घूमने के बहाने अपने साथ ले गया। इसके बाद जब बेटी घर वापस आई तो डरी सहमी रहने लगी। युवती की मां ने बताया कि आरोपी युवक उसकी बेटी को लगातार परेशान कर युवती की अश्लील तस्वीरें और वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा है।
पोक्सो में हुआ गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने युवती का चिकित्सीय परीक्षण किया और मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज कराया। कोर्ट ने आरोपी युवक पर पोक्सो और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करने के आदेश दिए, और आरोपी को गौला नदी के किनारे बिंदुखत्ता से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस युवक के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।