image: Tehri Garhwal School Girl Started Crying after roll call

टिहरी: राजकीय इंटर कॉलेज में मच गया हडकंप, अचानक चीखने-चिल्लाने लगी एक दर्जन लड़कियां

डॉक्टरों का कहना है कि महिलाओं में मास हिस्टीरिया नामक एक बीमारी होती है जो कुंठित या कम पढ़ी लिखी महिलाओं को होती है। जो महिलाएं अपने मन में बात छुपा के रखती हो उसे भी यह कंडीशन होती है।
Dec 24 2024 7:49PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

टिहरी गढ़वाल के राजकीय इंटर कॉलेज नौला बासर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल स्कूल में प्रार्थना के बाद छात्राएं चीखने चिल्लाने लगी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

Tehri Garhwal School Girl Started Crying after roll call

टिहरी गढ़वाल के राजकीय इंटर कॉलेज नौला बासर में एक दर्जन से ज्यादा छात्राओं की अचानक तबीयत खराब हो गई, वह प्रार्थना सभा के बाद चीखने-चिल्लाने लगी। विद्यालय में हड़कंप मच गया और बाकी छात्राएं डर के मारे कक्षाओं में दुबक गई। इसके बाद आनन्-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल पहुंची। सभी छात्राओं का निरीक्षण किया गया और काउंसलिंग करके जरूरी दवाइयां दी गई।

मास हिस्टीरिया

हालांकि एक दर्जन में से केवल चार छात्राएं ही सामने आई जिन्होंने कहा कि उनका स्वास्थ्य खराब हुआ था। इन सभी छात्राओं का डॉक्टर ने परीक्षण किया और उन्हें काउंसलिंग दी गई, इसके बाद जरूरी दवाइयां दी गई। उत्तराखंड में कुछ समय पहले ही चंपावत में और बागेश्वर में भी इस तरह की घटना सामने आई थी। डॉक्टर का कहना है कि महिलाओं में मास हिस्टीरिया नामक एक बीमारी होती है जो कुंठित महिलाओं को होती है। जो महिलाएं कम पढ़ी लिखी हो या अपने मन में बात दबाकर रखती हो, उन्हें यह कंडीशन होती है। मास हिस्टीरिया में पेट दर्द, बालों को नोचना, चिल्लाना, चिल्लाते हुए दौड़ना भागना, बेहोश होकर अकड़ जाना, उदास रहना, भूख कम लगना और कम नींद आना जैसे लक्षण दिखते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home