image: Friends going for Chakrata snowfall met accident

चकराता बर्फबारी देखने जा रहे दिल्ली के पांच दोस्तों का एक्सीडेंट, एक की दर्दनाक मौत

त्यूनी-चकराता मोटर मार्ग पर अनियंत्रित हो गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में एक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल.. चकराता में बर्फबारी देखने जा रहे थे सभी कार सवार
Dec 27 2024 6:38PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

चकराता बर्फबारी देखने जा रहे पांच युवक-युवतियों की कार गहरी खाई में गिरी गई। शुक्रवार को त्यूनी-चकराता मोटर मार्ग पर लोखंडी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में चालक समेत पांच लोग सवार थे, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। चार लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए।

Friends going for Chakrata snowfall met accident

घायलों को 108 की मदद से राजस्व पुलिस ने चकराता समुदाय में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों द्वारा घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार कार सवार विकासनगर से चकराता बर्फ देखने जा रहे थे। तहसीलदार चकराता चमन सिंह ने कहा कि हादसे में करण उम्र 24 वर्ष की मृत्यु हो चुकी है।
गंभीर रूप से घायल ऋषभ उम्र 28 वर्ष निवासी इंदिरापुरम दिल्ली, आकाश उम्र 28 वर्ष निवासी चंबा, कुमारी वैशाली उम्र 25 वर्ष निवासी देहरादून तथा सपना उम्र 21 वर्ष निवासी रायवाला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता भेजा गया। डॉक्टरों द्वारा घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया। दुर्घटना की जांच की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home