चमोली: New Year पर पर्यटकों के वाहन नहीं जा पाएंगे औली, जाम से निजात पाने के लिए नया रूट प्लान..जानिए
SDM ने बताया कि यह प्लान 30 दिसंबर से लागू कर दिया जाएगा। नए ट्रैफिक प्लान के तहत पर्यटकों को ज्योतिर्मठ से औली टैक्सी से भेजा जाएगा। पर्यटकों के वाहनों को ज्योतिर्मठ के रविग्राम मैदान में खड़ा किया जाएगा।
Dec 30 2024 5:37PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
ज्योतिर्मठ-औली मार्ग पर वाहनों का जाम कम करने के लिए तहसील प्रशासन ने आज से नई यातायात योजना लागू कर दी है। नए साल के जश्न के लिए औली आने वाले पर्यटकों को अपने वाहन औली तक ले जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। पर्यटकों को ज्योतिर्मठ के रविग्राम मैदान से स्थानीय टैक्सियों द्वारा औली ले जाया जाएगा।
New traffic rules implemented on Jyotirmath-Auli road
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने ज्योतिर्मठ एसडीएम को नया ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए थे। ये प्लान 30 दिसंबर से लागू हो जाएगा। नए साल का जश्न मनाने के लिए औली में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं लेकिन सड़क संकरी होने और जगह-जगह बर्फ होने से जाम लग जाता है। इस जाम से निपटने के लिए ज्योतिर्मठ एसडीएम ने डीएम संदीप तिवारी के निर्देश पर ज्योतिर्मठ-औली मार्ग के लिए नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है, जो कि आज से ही शुरू हो गया है।
पर्यटकों को ज्योतिर्मठ से औली टैक्सी से भेजा जाएगा
नया ट्रैफिक प्लान तैयार करने के लिए ज्योतिर्मठ SDM चंद्रशेखर वशिष्ठ ने तहसील में रविवार को टैक्सी यूनियन, पुलिस और नगर पालिका के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी अधिकारियों ने मिलकर नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया। SDM चंद्रशेखर वशिष्ठ ने जानकारी दी है कि औली रोड पर अधिक वाहन जाने से जाम लगता है। इसलिए यह प्लान तैयार किया है, यह प्लान 30 दिसंबर से लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नए ट्रैफिक प्लान के तहत पर्यटकों को ज्योतिर्मठ से औली टैक्सी से भेजा जाएगा। पर्यटकों के वाहनों को ज्योतिर्मठ के रविग्राम मैदान में खड़ा किया जाएगा। एक वाहन में पांच सवारी सफर करेंगी। एक सवारी का एक तरफ से जाने का किराया 1500 रुपये निर्धारित किया गया है। जबकि एक दिन का आने जाने का किराया 2500 निर्धारित किया गया है।
चमोली में मौसम अलर्ट
चमोली जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ट्रेकिंग को रोका गया है। पर्यटकों और स्थानीय लोगों से सावधानी बरतने व अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी गई है। डिफेंस जियोइंफोर्मेटिक्स रिसर्च एस्टेब्लिसमेंट (DGRI) चंडीगढ़ की ओर से 24 घंटे तक के लिए चमोली के 3000 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन का ऑरेंज अलर्ट (डेंजर लेवल-3) जारी किया गया है। चमोली में हिमस्खलन से नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ने की संभावना है। इसके तहत चमोली के विभिन्न पर्यटक स्थलों में पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमों को सक्रिय किया गया है। इसके अलावा वन विभाग और पुलिस विभाग को मौसम के अनुकूल होने पर ही ट्रेकिंग दलों को अनुमति देने के लिए कहा गया है।