उत्तराखंड: यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा, पिकअप ने कार को मारी टक्कर.. दर्दनाक मौत
पिकअप सहारनपुर से विकासनगर की ओर जा रही थी, जबकि कार विकासनगर से हरबर्टपुर की तरफ आ रही थी। तेज रफ्तार से आ रही कार की टक्कर पिकअप से हुई, जिससे यह भयंकर दुर्घटना हो गई।
Jan 2 2025 1:28PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। राजधानी देहरादून में दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंशीपुर के पास बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार और पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि पिकअप सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज लेहमन अस्पताल में चल रहा है।
Tragic road accident on Delhi-Yamunotri National Highway in Dehradun
कोतवाली पुलिस को दुर्घटना की सूचना रात करीब 11:10 बजे मिली, जिसके बाद हरबर्टपुर चौकी प्रभारी विनय मित्तल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि पिकअप सहारनपुर से विकासनगर की ओर जा रही थी, जबकि कार विकासनगर से हरबर्टपुर की तरफ आ रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार की जोरदार टक्कर विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप से हो गई, जिससे यह भयंकर दर्दनाक हादसा हो गया।
इस हादसे में सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला निवासी 34 वर्षीय योगेश कुमार की मौत हो गई, जबकि पिकअप सवार तीन लोग बिट्टू आदित्य और वंश गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों का लेहमन अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक का पंचनामा भरकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है, और मामले की जांच की जा रही है।