image: Transport services failed in Nainital on New year 2025

नैनीताल: नए साल पर बसों को लेकर मारामारी, हल्द्वानी आ रहे यात्रियों में हो गई मारपीट

गुरुवार की शाम हल्द्वानी से नैनीताल आने वाले यात्रियों ने बताया कि बसें न के बराबर थीं, और खचाखच भरी बसों में सफर करना एक कठिन कार्य बन गया। टैक्सी चालकों ने भी मौके का फायदा उठाते हुए मनमर्जी से किराया वसूली शुरू की।
Jan 2 2025 7:29PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

नैनीताल से हल्द्वानी जाने के लिए गुरुवार की अपराह्न से तल्लीताल बस स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई थी। शाम होते-होते बस स्टेशन पर यात्रियों का हुजूम उमड़ आया।

Transport services failed in Nainital on New year 2025

बस के आने में देर होने के बाद, यात्रियों ने खिड़की से चढ़ने और सीट पर कब्जा करने के लिए एक-दूसरे को धक्का-मुक्की और हाथापाई का सामना किया। यह दृश्य रोडवेज की अपर्याप्त व्यवस्था का परिणाम था, जो नव वर्ष के दौरान यात्रियों की भारी संख्या को संभालने में नाकाम रही। बसों की सीमित संख्या और उच्च मांग के बीच व्यवस्था पूरी तरह से विफल रही, जिससे यात्री परेशान और निराश दिखे।

उत्तराखंड रोडवेज की अव्यवस्था

इसी तरह, गुरुवार की शाम हल्द्वानी से नैनीताल आने वाली रोडवेज की व्यवस्था भी अधूरी साबित हुई। यात्रियों ने बताया कि बसें न के बराबर थीं, और खचाखच भरी बसों में सफर करना एक कठिन कार्य बन गया। यात्री अपनी जगह पाने के लिए आपस में भिड़ते नजर आए। रोडवेज की इस अव्यवस्था से यात्रियों में गहरा रोष है और वे प्रशासन से सुधार की मांग कर रहे हैं।

टैक्सी चालकों ने किराए में किया मनमाना इजाफा

वहीं, दूसरी ओर, टैक्सी चालकों ने भी मौके का फायदा उठाते हुए मनमर्जी से किराया वसूली शुरू कर दी है। अधिक भीड़ के कारण टैक्सी चालकों ने अपने किरायों में मनमाना इजाफा कर दिया है, जिससे यात्री आर्थिक रूप से भी परेशान हो रहे हैं। यात्री इस स्थिति को लेकर खासे नाराज हैं और व्यवस्था में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home