image: Cyber   fraud in Dehradun by showing Ratan Tata video

देहरादून: रतन टाटा का विडियो दिखाकर साइबर ठगी, फर्जी वेबसाइट का लिंक भेजकर लूटे 3 करोड़ 77 लाख

आरोपियों ने पीड़ित बुजुर्ग से अलग-अलग समय पर बड़ी धनराशि निवेश कराके अब तक 3 करोड़ 77 लाख रुपए की ठगी कर ली है। पीड़ित द्वारा आरोपियों से उनकी धनराशि वापस करने का आग्रह करने पर उन्होंने बुजुर्ग को सभी ग्रुपों से बाहर कर फोन नंबर भी बंद कर दिया।
Jan 4 2025 11:44AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

राजधानी देहरादून में फर्जी वेबसाइट से 3 करोड़ 77 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। यहां साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति से 3 करोड़ 77 लाख रुपए की साइबर ठगी की। बुजुर्ग व्यक्ति ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बुजुर्ग की दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Cyber ​​fraud in Dehradun by showing Ratan Tata video

बुजुर्ग व्यक्ति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वे विदेश में नौकरी करते थे, और वर्ष 2000 में देहरादून ही शिफ्ट हो गए थे। दरअसल बताया कि अगस्त 2024 में उन्होंने फेसबुक में एक वीडियो देखा, वीडियो में रतन टाटा ने भारतीय नागरिकों के लिए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया में निवेश करने की बात बताई थी, और उसमें एक वेबसाइट का लिंक भी दिया गया था। पीड़ित बुजुर्ग ने वीडियो के लिंक पर क्लिक किया तो उनके सामने एक वेबसाइट खुल गई। वेबसाइट खुलने के बाद उन्होंने एक महिला से संपर्क किया। महिला ने पीड़ित बुजुर्ग को निवेश करने की कई स्कीमों के बारे में बताया। इसके बाद पीड़ित बुजुर्ग ने महिला की बातों में आकर उस वेबसाइट में निवेश करना शुरू कर दिया।

बड़ी मात्रा में कर दिया निवेश

बुजुर्ग ने आगे बताया कि इसके बाद आरोपियों ने रमन सिंह नाम के व्यक्ति को उनका वित्तीय सलाहकार बनाया। आरोपी रमन ने पीड़ित को बड़ी मात्रा में निवेश करने की सलाह दी, पीड़ित बुजुर्ग ने आरोपी के झांसे में आकर एक बार में ही 8 लाख रुपयों का निवेश कर दिया। आरोपी रमन सिंह ने इसके बाद पीड़ित बुजुर्ग का संजीव अग्रवाल नाम के व्यक्ति से संपर्क करवाया। संजीव अग्रवाल ने खुद को अंतरराष्ट्रीय ट्रेडिंग का प्रभारी बताया, और उसके बाद पीड़ित को भरोसा दिलाया कि उनके निवेश किए गए पैसों का उन्हें अच्छा रिटर्न मिला है, लेकिन पीड़ित बुजुर्ग को ट्रेडिंग के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी।

ठगी कर हो गए गायब

इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित बुजुर्ग से अलग-अलग समय पर बड़ी धनराशि निवेश कराई। ऐसे करते-करते आरोपियों ने बुजुर्ग से अब तक 3 करोड़ 77 लाख रुपए की ठगी कर ली है। पीड़ित बुजुर्ग को जब उसके साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने आरोपियों से उनकी निवेश की गई धनराशि वापस करने का आग्रह किया। उसके बाद आरोपियों ने पीड़ित बुजुर्ग को सभी ग्रुपों से बाहर कर दिया और फोन नंबर भी बंद कर दिया। पुलिस ने पीड़ित बुजुर्ग की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home