image: Fight between doctor and CMS over medical of woman

उत्तराखंड: डॉक्टर और सीएमएस में महिला का मेडिकल बनाने पर मारपीट, अस्पताल में मचा हंगामा

महिला का परिचित डॉक्टर अस्पताल में तैनात था, और उसने महिला को मेडिकल बनवाने के लिए अस्पताल के सीएमएस के पास भेजा। आरोप है कि सीएमएस ने महिला का मेडिकल बनाने से मना कर दिया और कागज भी फाड़ दिए।
Jan 4 2025 6:17PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल में मामूली बात पर हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। सिविल अस्पताल रुड़की में शुक्रवार, 3 जनवरी को एक गंभीर विवाद ने अस्पताल परिसर में हंगामा मचाया। डॉक्टर और अस्पताल के सीएमएस के बीच हुई हाथापाई ने स्थिति को और तनावपूर्ण बना दिया। यह विवाद एक महिला के मेडिकल से जुड़ा था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू करने की घोषणा की।

Fight between doctor and CMS over medical of woman

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को एक महिला अपने मेडिकल बनाने के लिए सिविल अस्पताल पहुंची थी। महिला का परिचित डॉक्टर अस्पताल में तैनात था, और उसने महिला को मेडिकल बनवाने के लिए अस्पताल के सीएमएस के पास भेजा। आरोप है कि सीएमएस ने महिला का मेडिकल बनाने से मना कर दिया और कागज भी फाड़ दिए।

परिचित डॉक्टर ने कर दी मारपीट

इसके बाद महिला के परिचित डॉक्टर, डॉ. एके मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे। सीएमएस और डॉ. मिश्रा के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई। डॉ. मिश्रा ने आरोप लगाया कि सीएमएस ने न केवल कागज फाड़े, बल्कि उनके साथ अभद्रता भी की।

मामूली विवाद से मच गया हडकंप

वहीं, सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि यह एक मामूली विवाद था और इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। उनका कहना था कि यह एक घरेलू मामला है और इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने इस घटनाक्रम को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home