image: Social media influencers will make national games global

उत्तराखंड: खेल मंत्री की शानदार पहल, नेशनल गेम्स को ग्लोबल बनाएंगे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर

नेशनल गेम्स के मद्देनजर खेल मंत्री रेखा आर्या ने शानदार पहल की है। उत्तराखंड के प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लूएनसर उत्तराखंड की संस्कृति के साथ ही पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थलों, सांस्कृतिक रीति रिवाज, खानपान का भी करेंगे चित्रण..
Jan 5 2025 6:57PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

खेल मंत्री रेखा आर्य की पहल पर प्रदेश के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी अब 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार में जुटेंगे। प्रदेशभर के इनफ्लुएंसर और सोशल मीडिया क्रिएटर्स राष्ट्रीय खेलों को स्पेशल कवरेज देने के लिए जुट गए हैं। खेल मंत्री रेखा आर्या के निर्देशों पर विभाग ने शनिवार को खेल सचिवालय में प्रदेश के लोकप्रिय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को बुलाया था।

Social media influencers will make national games global

बैठक में खेल मंत्री ने अपील की कि इन खेलों की औपचारिक कवरेज के अलावा आप सभी अपने-अपने ब्लॉग, फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम एकाउंट्स के जरिए भी कंटेंट तैयार करें। खेल के अलावा उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थलों, सांस्कृतिक रीति रिवाज, खानपान आदि को भी अपने कंटेंट में चित्रित करें, जिससे दुनिया भर में देवभूमि की सभी विशेषताएं पहुंच सके। आर्य ने कहा कि आगामी नेशनल गेम्स को जन आयोजन बनाने में सिर्फ सरकार ही नहीं, बल्कि प्रदेश के हर नागरिक को उत्तराखंड के एंबेसडर के रूप में अपनी भूमिका निभानी होगी। बैठक में मौजूद सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स ने भी राष्ट्रीय खेलों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home