image: Application for RIMC started  all details

उत्तराखंड: RIMC के लिए इस दिन होगी प्रवेश परीक्षा, आवेदन की ये है आखिरी तिथि.. ऐसे कीजिये अप्लाई

RIMC में कक्षा 8 में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में विषय होंगे: अंग्रेजी, गणित और सामान्य ज्ञान। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें बौद्धिक ज्ञान और व्यक्तित्व के परीक्षण के साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा
Jan 9 2025 12:03PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज (RIMC) देहरादून के जनवरी-2026 सत्र में प्रवेश करने के लिए आवेदन तिथि घोषित कर दी गई है. प्रवेश करने लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन के बाद प्रवेश परीक्षा एक जून-2025 को आयोजित की जाएगी।

Application for RIMC started, all details

मुख्य शिक्षाधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल ने बताया कि देहरादून में आरआइएमसी (राष्ट्रीय सैनिक विद्यालय) में कक्षा आठ में प्रवेश के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में विषय होंगे: अंग्रेजी, गणित और सामान्य ज्ञान। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें बौद्धिक ज्ञान और व्यक्तित्व के परीक्षण के लिए साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
साक्षात्कार के समय व स्थान की सूचना बाद में दी जाएगी। प्रवेश के लिए केवल वे छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं, जिनके माता-पिता राज्य में निवास करते हैं। उम्मीदवारों के लिए आधार कार्ड जमा करना अनिवार्य है। यदि आधार कार्ड जमा नहीं किया गया, तो आवेदन रद कर दिया जाएगा। परीक्षा का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजपुर रोड, देहरादून में किया जाएगा।

स्पीड पोस्ट से आवेदन पत्र

आवेदन पत्र और फोटो कापियाँ सिर्फ उन स्रोतों से स्वीकार्य नहीं हैं जो बाहर से खरीदी गई हों। इसके अलावा, यदि आप आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट से मंगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज देहरादून के कमांडेंट के नाम पर एक बैंक ड्राफ्ट बनाना होगा, जिसका भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, तेल भवन के नाम पर करना होगा। सामान्य जाति के उम्मीदवारों के लिए बैंक ड्राफ्ट 600 रुपये का जबकि अनुसूचित जाति-जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 555 रुपये का होगा। अनुसूचित जाति-जनजाति के उम्मीदवारों को अपने जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदक अपना पत्र व्यवहार का पूरा पता टंकित/हस्तलिखित रूप से हिंदी और अंग्रेजी में पोस्टल पिनकोड एवं फोन नंबर के साथ लिख कर भेजे। अपठनीय, अधूरा पता और डाक में देरी/नुकसान के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी और राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कॉलेज जिम्मेदार नहीं होंगे। आवेदन पत्र आरआइएमसी की वेबसाइट www.rimc.gov.in पर ऑनलाइन भुगतान करके भी प्राप्त किया जा सकता है।

आयु मानदंड:

अभ्यर्थी की आयु एक जनवरी 2026 को 11 वर्ष 6 महीने से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी की जन्मतिथि 02 जनवरी 2013 से पहले और 01 जुलाई 2014 के बाद की नहीं होनी चाहिए। प्रवेश के समय अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा सात में अध्ययनरत हो या कक्षा सात उत्तीर्ण कर चुका हो।

आवश्यक दस्तावेज़:

पासपोर्ट आकार की दो फोटो।
जन्म प्रमाण पत्र (नगर निगम, ग्राम पंचायत से)।
जाति प्रमाण पत्र।
प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित वर्तमान कक्षा में अध्ययन का मूल फोटो सत्यापित प्रमाण पत्र।
मूल निवास प्रमाण पत्र।
आधार कार्ड।

महत्वपूर्ण जानकारी

आपका आवेदन पत्र मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सहस्रधारा रोड, मयूर विहार, देहरादून के पते पर 31 मार्च शाम पांच बजे तक पंजीकृत डाक के माध्यम से पहुँचाना आवश्यक है। कृपया ध्यान दें कि कोरियर या वाहक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आवेदन पत्र सम्पूर्ण और सही जानकारी से भरा हो।
आवेदन पत्र समय पर पहुँच जाए, क्योंकि देर से प्राप्त या अपूर्ण आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
लिफाफे के ऊपर 'आरआइएमसी प्रवेश परीक्षा सत्र जनवरी-2026' स्पष्ट रूप से लिखा हो।
आवेदन पत्र के साथ एक 9 गुणा 4 इंच का लिफाफा हो जिसमें आपका पत्र व्यवहार का पता लिखा हो और उस पर 45 रुपये का डाक टिकट लगा हो।
आवेदक का पूरा पता, पिन कोड और फोन नंबर स्पष्ट रूप से लिखा हो।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home