image: Heli service will start for Mussoorie  Nainital and Bageshwar

देहरादून से मसूरी के लिए शुरू होगा हवाई सफर, नैनीताल और बागेश्वर के लिए भी शुरू होगी हेली सेवा

देहरादून से बागेश्वर, मसूरी और नैनीताल के लिए हेली सेवा शुरू होगी. यूकाडा ने निजी हेली कंपनियों के साथ सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. इन सेवाओं को शुरू करने के लिए बागेश्वर और नैनीताल में हेलिपैड का निर्माण किया जा रहा है.
Jan 10 2025 3:16PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

राज्य सरकार ने उत्तराखंड में हवाई यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। संभावना है कि इस महीने के अंत तक देहरादून से बागेश्वर, मसूरी और नैनीताल के लिए हेलीकॉप्टर सेवा प्रारंभ हो जाएगी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने इन सेवाओं के आरंभ के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।

Heli service will start for Mussoorie, Nainital and Bageshwar

निकाय चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात, इन तीन स्थानों के लिए हवाई सेवाओं का आरंभ किया जाएगा। यूकाडा ने बागेश्वर, मसूरी और नैनीताल के लिए हवाई सेवा प्रारंभ करने हेतु निजी हेलीकॉप्टर कंपनियों के साथ सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं। शीघ्र ही इन मार्गों के लिए किराए का निर्धारण भी किया जाएगा।
इन सेवाओं को शुरू करने के लिए बागेश्वर और नैनीताल में हेलिपैड का निर्माण किया जा रहा है। देहरादून से बागेश्वर के लिए पवन हंस और नैनीताल के लिए हेरिटेज एविएशन कंपनी को चुना गया है। इन सेवाओं से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ आपातकालीन स्थितियों में बचाव और राहत कार्यों में भी सहायता मिलेगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home