उत्तराखंड: पाबौ की बेटी करेगी प्रधानमंत्री से संवाद, भारत यंग लीडर डॉयलाग में प्रतिभाग करेंगी ज्योति
पौड़ी जनपद की ज्योति का चयन विकसित भारत में युवाओं को सशक्त बनाना विषय में हुआ। 11 व 12 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले राष्ट्रस्तरीय भारत यंग लीडर डॉयलाग में PM मोदी के साथ संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी।
Jan 11 2025 11:01AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
गढ़वाल की स्वयंसेवी बेटी प्रधानमंत्री मोदी से पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी ज्योति 11 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय यंग लीडर डायलॉग में प्रधानमंत्री के साथ विकसित भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। मुख्यमंत्री धामी ने चयनित युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु फ्लैग ऑफ कर रवाना किया।
Jyoti of Pauri in Young Leader Dialouge with PM Modi
27 नवंबर से 20 दिसंबर तक युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में 10 विषयों पर जनपद स्तर पर विकसित भारत क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें सफल प्रतिभागियों के बीच 26 दिसंबर को विकसित भारत यंग लीडर डॉयलाग 2025 स्टेट चैंपियनशिप आयोजन किया गया। उत्तराखंड के सभी जिलों से 123 युवाओं ने राज्य स्तर पर प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
विकसित भारत युवा नेता संवाद
कार्यक्रम में पौड़ी जनपद के विकासक्षेत्र पाबौ के ग्राम सिमखेत की ज्योति का चयन ‘विकसित भारत में युवाओं को सशक्त बनाना’ विषय में हुआ। वह 11 व 12 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले राष्ट्रस्तरीय भारत यंग लीडर डायलॉग में प्रधानमंत्री के साथ विकसित भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से विकसित भारत पर चर्चा करने का मौका भी प्रदान किया जाएगा।