image: 16 year old minor raped in Chamba

उत्तराखंड: चंबा में 16 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर बना दिया वीडियो, गिरफ्तार हुआ हैवान

टिहरी के चंबा क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया और उसका विडियो भी बनाया. पीड़ित नाबालिग के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.
Jan 11 2025 3:52PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

चम्बा थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवक ने एक नाबालिक 16 साल की लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाया है। पीडिता के पिता ने इस मामले में चंबा थाने में शिकायत दर्ज की, जिसके बाद आरोपी को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर दिया गया है.

16 year old minor raped in Chamba

चम्बा थाना में 08 जनवरी को चम्बा क्षेत्र के सत्यों गांव के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई. उक्त व्यक्ति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. पीडिता के पिता ने बताया कि चंबा क्षेत्र के मरोड़ा गांव का निवासी अजीत सिंह नेगी, पुत्र बीरेंद्र नेगी ने उनकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बनाया।

दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज

तहरीर मिलने के बाद थाना चम्बा पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर इसकी विवेचना शुरू की। आरोपी अजीत की उम्र 19 वर्ष है. पीड़ित नाबालिग के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर चंबा थाने में अजीत सिंह नेगी के खिलाफ दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.

भागने की फ़िराक में था आरोपी

पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने पुलिस को जल्द से जल्द आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये । पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देशानुसार जनपद टिहरी गढ़वाल के अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी चम्बा के निर्देशन और थानाध्यक्ष चम्बा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी अजीत सिंह नेगी को मरोड़ा गांव में उसके घर से कल सुबह गिरफ्तार किया. बताया जा रहा कि आरोपी अजीत गैर राज्य भागने की फिराक में था. पुलिस ने आरोपी के इसके साथ उसके मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जिसे न्यायालय में पेश किया गया.


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home