उत्तराखंड: पति ने तलाक के बाद अश्लील फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर की अपलोड, पत्नी ने लगाए आरोप
महिला ने बताया कि उसके पति ने तलाक के बाद उसकी और उसके परिवार की एक अन्य महिला अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. जिससे उसकी इज्जत खराब हो रही है और समाज में उसके लिए जीना मुश्किल हो गया है।
Jan 13 2025 1:44PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से एक चौंकाने वाली खबर आई है। हरिद्वार जिले के कलियर थाना क्षेत्र की एक युवती ने अपने तलाकशुदा पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा है कि उसके पति ने तलाक के बाद सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। महिला ने अपने एक्स पति के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
Ex-husband made wife's obscene photo-video viral
महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी 17 दिसंबर 2020 को रुड़की के एक लड़के से हुई थी, लेकिन 10 अप्रैल 2021 को उसके पति ने उसे तलाक दे दिया। तलाक के बाद से वह अपने मां-बाप के साथ रह रही थी। उसके पति ने तलाक के बाद उसकी और उसके परिवार की एक अन्य महिला अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. जिससे उसकी इज्जत खराब हो रही है और समाज में उसके लिए जीना मुश्किल हो गया है। हर कोई उनके बारे में उल्टी-सीधी बातें कर रहे हैं.
युवती ने एक्स के परिवार से भी इस मामले की शिकायत की, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। अब उसने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। एसओ दिलवर सिंह नेगी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।