Pauri Bus Accident: घायलों के इलाज में लापरवाही, आक्रोश में जनता.. घेरा DM कार्यालय
व्यापार सभा ने हेमवती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर पौड़ी बस हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी और शोक व्यक्त किया। इसके बाद गुस्साए दुकानदारों और शहरवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जोरदार नारेबाजी की।
Jan 13 2025 9:18PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
बीते रविवार को हुए बस दुर्घटना के बाद घायलों का जिला अस्पताल में सही तरीके से इलाज नहीं हुआ। प्रशासन की इस लापरवाही से नाराज व्यापार सभा ने सोमवार को पूरा पौड़ी बाजार बंद रखा। इस दौरान गुस्साए लोगों ने डीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया और स्वास्थ्य मंत्री, विधायक और जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। व्यापार सभा ने डीएम को ज्ञापन देकर जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती और व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की।
Pauri Bus Accident: Negligence in treatment of injured, public in anger
सोमवार को पहले से तय कार्यक्रम के तहत व्यापार सभा ने हेमवती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर पौड़ी बस हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी और शोक व्यक्त किया। इसके बाद गुस्साए दुकानदारों और शहरवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जोरदार नारेबाजी की। इस बीच एडीएम बातचीत के लिए आए, लेकिन गुस्साए लोग नहीं माने और डीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
डीएम के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने से नाराज दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इसके बाद, गुस्साए लोगों और दुकानदारों ने कोतवाली जाकर धरना भी दिया। इस धरने में व्यापार सभा के अध्यक्ष विनय शर्मा, सचिव देवेंद्र सिंह रावत, प्रदीप असवाल, धमेंद्र कठैत, संजय पंवार, पंकज सिंह, सलमान, बीरा भंडारी, कुसुम चमोली, प्रियंका थपलियाल समेत कई लोग शामिल हुए।