image: Uttarakhand civic polls Voting on 23 January

उत्तराखंड निकाय चुनाव: 23 जनवरी को होंगे मतदान, राज्य में सार्वजानिक अवकाश घोषित

23 जनवरी को निकाय चुनाव के अवसर पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन निजी संस्थानों के कर्मचारियों को भी वेतन के साथ अवकाश प्राप्त होगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी किया है।
Jan 14 2025 12:21PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस अवकाश की सूचना देते हुए बताया कि जिन क्षेत्रों में चुनाव आयोजित किए जाएंगे, वहां सभी शिक्षण संस्थान और कार्यालय बंद रहेंगे।

Uttarakhand civic polls: Voting on 23 January

उत्तराखंड में 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव आयोजित किए जाएंगे। इस चुनाव में 11 नगर निगम, 46 नगर पंचायत और 43 नगर पालिका के लिए वोटिंग होगी। जिन निकायों में मतदान होगा, वहां के सभी सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, अर्द्ध निकाय और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों, कारीगरों और श्रमिकों के लिए पूर्ण वेतन के साथ सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

सवेतन सार्वजनिक छुट्टी

राज्य के सामान्य प्रशासन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि आगामी 23 जनवरी को राज्य में निकाय चुनाव 2025 होने वाले हैं। राज्य के जिन निकायों पर मतदान होगा, वहां के सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल, अर्द्ध सरकारी संस्थाएं और व्यापारिक प्रतिष्ठान में काम करने वाले कर्मचारियों, कारीगरों और मजदूरों के लिए यह दिन सवेतन सार्वजनिक छुट्टी होगी। इसके अलावा मतदान के दिन चुनाव क्षेत्र में स्थित कोषागार और उपकोषागार भी बंद रहेंगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home