image: Four members of the same family died in Dharamshala

देहरादून: एक ही परिवार के चार लोगों की धर्मशाला में मौत, राजस्थान घूमने गए थे

जब कर्मचारी सफाई करने के लिए उनके कमरे में पहुंचा तो, उसने देखा कि कमरे में दो लोग अचेत अवस्था में बेड पर और दो जमीन पर पड़े थे. सफाई कर्मचारी ने तत्काल इसकी सूचना रामकृष्ण धर्मशाला के प्रबंधकों को इसकी जानकारी दी.
Jan 15 2025 1:12PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

देहरादून के एक परिवार के चार सदस्यों की आश्रम के कमरे में मृत्यु हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनके बेटे और बेटी शामिल हैं। चारों के शव बालाजी धाम के निकट एक धर्मशाला के कमरे में पाए गए। चारों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु ने राजस्थान से लेकर उत्तराखंड तक हड़कंप मचा दिया है।

Four members of the same family died in Dharamshala

दरअसल देहरादून का एक परिवार राजस्थान स्थित मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने गया था. चारों 11 जनवरी को देहरादून से ट्रेन से राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेंहदीपुर बालाजी के दर्शन करने के लिए गए थे. परिवार के चारों सदस्यों ने मंगलवार सुबह यानी मकर संक्रांति के दिन बालाजी महाराज के दर्शन कर लिए थे. सुबह 8 बजे वो बालाजी के दर्शन करके धर्मशाला लौट आए थे, और चारों कमरा नंबर 119 में ठहरे थे।

मृतकों के मुंह से झाग निकल रहा था

14 जनवरी शाम को जब कर्मचारी सफाई करने के लिए कमरे में पहुंचा तो, उसने देखा कि कमरे में दो लोग अचेत अवस्था में बेड पर और दो जमीन पर पड़े थे. सफाई कर्मचारी ने तत्काल इसकी सूचना रामकृष्ण धर्मशाला के प्रबंधकों को इसकी जानकारी दी. धर्मशाला प्रबंधकों ने राजस्थान पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डॉक्टरों को बुलाया. डॉक्टरों ने जांच करने के बाद चारों को मृत घोषित कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, मृतकों के मुंह से झाग निकल रहा था। इसी वजह से राजस्थान पुलिस इसे प्राथमिक जांच में सामूहिक आत्महत्या मान रही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। चारों शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चलेगा।

कमरा नंबर 119 में ठहरे थे चारों

मृतकों में देहरादून रायपुर स्थित बांगखाला चकतुनवाला निवासी 58 वर्षीय सुरेंद्र कुमार उपाध्याय, उनकी पत्नी 55 वर्षीय कमलेश, 33 वर्षीय बेटा नितिन कुमार और 32 वर्षीय बेटी नीलम शामिल हैं. नीतिन कुमार ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नौकरी करता था और उसके पिता एक अधिकारी ड्राइवर का काम करते थे. बेटी नीलम की शादी हो चुकी थी, पर वो ससुराल छोड़कर अपने मायके में रहती थी. चारों सदस्य मेहंदीपुर की रामकृष्ण धर्मशाला में कमरा नंबर 119 में ठहरे थे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home