image: Notice for Entrance Examination of Sainik School Ghorakhal

उत्तराखंड: फरवरी में होगी सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा, 23 जनवरी तक होंगे आवेदन

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए प्रवेश परीक्षा जनवरी के पहले हफ्ते में होती थी। लेकिन इस बार ये परीक्षा फरवरी महीने में आयोजित की जा सकती है। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन तिथि भी बढ़ाई गई है.
Jan 15 2025 4:39PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

देश के मशहूर सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में हर साल कक्षा छह और कक्षा नौ के लिए प्रवेश परीक्षा जनवरी के पहले हफ्ते में होती थी। लेकिन इस बार ये परीक्षा फरवरी महीने में आयोजित की जा सकती है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इस परीक्षा के लिए नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके बाद ये तय है कि फरवरी के पहले हफ्ते में परीक्षा कराई जाएगी।

Notice for Entrance Examination of Sainik School Ghorakhal

सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक छात्र 23 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 24 जनवरी है। अगर फॉर्म में कोई गलती हो गई है, तो उसे सुधारने के लिए छात्रों को 26 से 28 जनवरी 2025 तक का समय मिलेगा। आवेदन में त्रुटि सुधार और आवेदन करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने वेबसाइट भी जारी कर दी है।

आधिकारिक वेबसाइट

आवेदक परीक्षा सबंधी कोई भी जानकारी एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nta..ac.in और https://exams.nta. ac. In/AISSEE/ पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home