image: 22 CCTV cameras installed in Paltan Bazaar

देहरादून: पलटन बाजार पर पुलिस महकमे की पैनी नजर, बाईस CCTV कैमरे करेंगे दिन-रात निगरानी

पलटन बाजार में 22 सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं। इन कैमरों में लाउड हेलर भी जोड़े गए हैं, जिससे कंट्रोल रूम में बैठा कर्मचारी अनाउंसमेंट करके अस्थाई अतिक्रमण और ट्रैफिक को सही तरीके से चलाने के लिए कार्रवाई कर सकेगा।
Jan 16 2025 12:48PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पलटन बाजार और उसके आसपास के क्षेत्र में 22 कैमरे लगाए गए हाल ही में यहां एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी, जिस कारण सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ये कैमरे लगाए हैं.

22 CCTV cameras installed in Paltan Bazaar

एसएसपी अजय सिंह ने थाना प्रभारी कोतवाली नगर को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नियमित मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम में कर्मचारी को नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही, निगरानी के दौरान यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है, तो उन्हें लाउड हेलर के जरिए चेतावनी देने और पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है।

DM के सहयोग से लगे कैमरे

जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने दो महीने पहले पलटन बाजार का दौरा किया था, जहां उन्होंने महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पलटन बाजार और उसके आस-पास के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया था। जिलाधिकारी के सहयोग से पलटन बाजार और उसके आसपास कुल 22 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं।

इन जगहों पर लगे CCTV कैमरे

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने देहरादून के घंटाघर में चार कैमरे, मच्छी बाजार में दो, कोतवाली कट में एक, सब्जी मंडी में एक, सीएनआई चौक पर चार, मोती बाजार कट में एक, झंडा चौक में एक, तहसील चौक में एक, डिस्पेंसरी रोड पर एक, घोसी गली में एक, बिंदाल कट में एक, अंसारी मार्केट में एक, नेशनल शूज (जहां छात्रा के साथ छेड़छाड़ हुई थी) में एक, राजा रोड पर एक और अंसारी गेट पर एक कैमरा लगाया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home