उत्तराखंड: ट्रिपल इंजन के लिए कांग्रेस के बड़े नेता ने थामा BJP का दामन, इंदिरा हृदयेश के थे करीबी
निकाय चुनाव के बीच हल्द्वानी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, इंदिरा हृदयेश के करीबी सौरव भट्ट ने BJP का दामन थाम लिया है।। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय के चुनाव में भी बीजेपी की जीत होगी और ट्रिपल इंजन की सरकार तीसरी बार बनेगी।
Jan 16 2025 2:39PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में निकाय चुनाव के बीच हल्द्वानी नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस बीच, भाजपा ने कांग्रेस को एक बड़ा झटका देते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के करीबी और उनके प्रतिनिधि रहे सौरभ भट्ट को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है।
Congress leader Saurabh Bhatt joined BJP
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं। ऐसे में स्थानीय निकाय के चुनाव में भी बीजेपी की जीत होगी और ट्रिपल इंजन की सरकार तीसरी बार बनेगी। बीजेपी में शामिल होने के बाद सौरभ भट्ट ने कहा कि उन्होंने घर वापसी कर ली है और वह अब बीजेपी के मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट को पूरी मजबूती से चुनाव लड़ाएंगे।
उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में रहकर अपने आप को असहज महसूस कर रहे थे। भट्ट ने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है और भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य में सरकार है। ऐसे में अगर भाजपा का प्रत्याशी हल्द्वानी का मेयर का बनता है। तो निश्चित ही हल्द्वानी का और विकास होगा। इस उद्देश्य से उन्होंने भाजपा ज्वाइन की है।