image: DM Savin Basnal to start 3 new EV charging stations

देहरादून: पर्यटकों को लुभा रहा डीएम सविन बसंल का प्रोजेक्ट, शुरू होंगे 3 नए EV चार्जिंग स्टेशन

देहरादून डीएम सविन बंसल के ईवी चार्जिंग स्टेशन प्रोजेक्ट को दून वासी सराहा रहे हैं, डीएम सविन बंसल की ये महत्वाकांक्षी योजना पर्यटकों को लुभा रही है.. देहरादून की सडकों पर कई EV गाड़ियां फर्राटा भरने लगी हैं।
Jan 16 2025 6:07PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

राजधानी की सडकों पर कई EV गाड़ियां फर्राटा भरने लगी हैं। जिलाधिकारी सविन बसंल ने गुरुवार को ऋषिपर्णा सभागार में पर्यावरण सरंक्षण एवं राजधानी में परिवहन की दृष्टि से महत्वाकांशी ईवी चार्जिंग स्टेशन प्रोजेक्ट कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

DM Savin Basnal to start 3 new EV charging stations

डीएम सविन के ईवी चार्जिंग स्टेशन प्राजेक्ट को दून वासियों द्वारा तो सराहा जा ही रहा है, बाहर से घूमने आने वाले पर्यटक भी इस सुविधा को हाथों हाथ ले रहे हैं। जिलाधिकारी ने ईवी चार्जिंग स्टेशन प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में प्रथमबार शुरू किया गया ईवी चार्जिंग प्राजेक्ट पर्यावरण सरंक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

बनेगी APP, होगा प्रचार

डीएम सविन बंसल ने प्रोजेक्ट देख रही कम्पनी को गंभीरता से कार्य को धरातल पर उतारने और विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मॉनिटिरिंग में अपेक्षित सहयोग के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने 3 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन की मौके पर स्वीकृति प्रदान करते हुए 31 जनवरी तक चार्जिंग स्टेशन सक्रिय करने के निर्देश दिए। अब ईवी चार्जिंग स्टेशन का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाएगा, साथ ही EV चार्जिंग स्टशनों की जानकारित प्रसारित करने के लिए एप भी बनाई जाएगी। आपदा कन्ट्रोल रूम और नगर निगम डेशबोर्ड के माध्यम से प्रभावी मॉनिटिरिंग भी सुनिश्चित की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home