image: Cylinder burst at Maletha Train Project

गढ़वाल: मलेथा रेल परियोजना में सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, टल गया बड़ा हादसा

शार्ट सर्किट के बाद रसोई गैस के सिलिंडर में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी मजदूर को नुकसान नहीं हुआ।
Jan 17 2025 9:40AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

तहसील कीर्तिनगर के मलेथा गांव में गुरुवार को ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के कमरे में शार्ट सर्किट के कारण गैस सिलिंडर फटने से आग लग गई। यह घटना काफी भयानक थी, लेकिन गनीमत रही कि उस समय मजदूर मौके पर मौजूद नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Cylinder burst at Maletha Train Project

मलेथा में बनाए गए टीनशेड में मजदूर रहते हैं, जहां शार्ट सर्किट के बाद रसोई गैस के सिलिंडर में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी मजदूर को नुकसान नहीं हुआ।

ये सामान हुआ जल के राख

कोतवाल कीर्तिनगर देवराज शर्मा ने जानकारी दी कि आग लगने की सूचना मिलते ही फायर सर्विस को बुलाया गया। श्रीनगर से अग्निशमन सेवा की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में सफल रही। फायर सर्विस के लीडिंग फायर मैन संजय और चालक सोनू कुमार सैनी ने बताया कि आग के कारण दो बाइक, आठ बेड, मजदूरों के कपड़े, पैसे, राशन और सामूहिक भोजनालय में रखी सामग्री पूरी तरह जल गई।

निर्माण कार्य में सुरक्षा व्यवस्था

पुलिस और फायर सर्विस अब नुकसान का आकलन कर रही हैं और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल का दौरा किया और मजदूरों के लिए राहत कार्य शुरू किया। इस हादसे ने एक बार फिर से निर्माण कार्यों में सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं को रेखांकित किया है। मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित उपायों की आवश्यकता है ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home