image: Teacher died after being hit by car

उत्तराखंड: कार की भीषण टक्कर से बाइक सवार शिक्षिका की दुखद मृत्यु, सेवा विस्तार पर थीं

उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में RLD स्कूल के सामने एक कार ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे में शिक्षिका विद्या चौधरी की मृत्यु हो गई..
Jan 18 2025 7:37PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

कार की टक्कर से बाइक सवार शिक्षिका की मौत हो गई। वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं शिक्षिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय भेजा।

Teacher died after being hit by car

शनिवार को राजीवनगर त्रिदेव कॉलोनी निवासी चमनलाल चौधरी(66) बाइक से अपनी शिक्षिका पत्नी विद्या चौधरी(60) को पीलीभीत रोड़ स्थित बीआरसी में उच्च माध्यमिक विद्यालय छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान मेलाघाट रोड आरएलडी स्कूल के सामने एक कार ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना झनकईया थाना पुलिस को दी और घायलो को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शिक्षिका विद्या चौधरी को मृत घोषित कर दिया।

सेवा विस्तार पर थीं शिक्षिका

इधर अस्पताल पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं आपातकालीन सेवा 108 ने घायल कार चालक को भी उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार मृतका दिसंबर माह में शिक्षिका पद से सेवानिवृत्त हो गई थीं, लेकिन उन्हें विभाग द्वारा सेवा विस्तार दिया गया था।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home