देहरादून: खुलेआम खतरनाक स्टंटबाजी कर खतरे में डाल रहे दूसरों की भी जान, 6 बाइकर्स के चालान
देहरादून में रायपुर थानो और मालदेवता में 6 लोग स्टंटबाजी करते पुलिस ने पकडे हैं, बाइकर्स के उत्तराखंड पुलिस ने चालान तो काटे ही हैं साथ ही बाइक्स भी सीज कर दी हैं।
Jan 20 2025 1:23PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
रायपुर थानों रोड पर रविवार को बाइक स्टंटबाजों द्वारा मुख्य सड़क पर खतरनाक तरीके से बाइक चलाना एवं स्टंट करने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष रायपुर को तत्काल कारवाई करने के आदेश दिए गए थे।
Challan of 6 bikers doing Dangerous stunts in Thano
थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा तत्काल स्टंट बाजों को पकड़ने एवं कारवाई करने हेतु चौकी प्रभारी मालदेवता एवं चौकी प्रभारी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के नेतृत्व में 2 टीमें गठित की गई। यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी है। देहरादून में रायपुर थानो और मालदेवता में 6 बाइकर्स के उत्तराखंड पुलिस ने चालान तो काटे ही हैं साथ ही बाइक्स भी सीज कर दी हैं।
खतरे में डाल रहे दूसरों की जान
गठित पुलिस टीमों द्वारा इन बाइकर्स पर त्वरित कारवाई की गई, टीमें मौके पर पहुंची और बाइक्स को खतरनाक तरीके से चलाते हुए और खुलेआम स्टंटबाज़ी कर रहे 6 बाइकर्स की मोटरसाइकिलों को तुरंत सीज किया गया। सार्वजनिक मार्ग पर स्टंटबाज़ी कर रहे और अपने साथ दूसरों की भी जान खतरे में डालने वाले 6 स्टंटबाज बाइकर्स के पुलिस एक्ट के तहत चालन किए गए।