image: Two vehicle riders narrowly escaped death

देहरादून: कार और बाइक की भीषण टक्कर, बाल बाल बची दोनों वाहन सवारों की जान

बाइक और कार की जोरदार टक्कर में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और बाद में बिजली के खंभे से जा टकराई। इस दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
Jan 24 2025 7:42PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या एक बार फिर चिंता का कारण बनी है। राजधानी देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में बीती रात गुरुवार को एक भयावह सड़क दुर्घटना घटी। मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास कार और बाइक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, और दोनों वाहन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

Two vehicle riders narrowly escaped death

घटनाक्रम के अनुसार, बाइक सवार युवक किरण मंगर माजरी मोहकमपुर से सर्विस लेन होते हुए रिस्पना की दिशा में जा रहा था। जैसे ही वह सर्विस लेन से हाईवे पर आया, तभी हरिद्वार की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक कार से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और बिजली के खंभे से जा टकराई। इस दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, बाइक सवार युवक किरण मंगर भी गंभीर चोटों से जूझ रहा था।

कार में ही फंस गए तीनों युवक

हादसे की सूचना मिलते ही थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजने का काम किया। कार में फंसे तीन युवकों की पहचान क्षितिज रावत, महेश पाल और सौरव यादव के रूप में हुई है, जबकि बाइक सवार युवक किरण मंगर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस कार्रवाई की प्रक्रिया में है।

पुलिस ने किया रेस्क्यू

थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। कार के भीतर फंसे हुए तीन युवकों को बाहर निकाला और घायल बाइक सवार को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता को लेकर जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home