image: Telecom sector to generate 30 lakh jobs in 2018

बेरोजगारों के लिए सबसे बड़ी खबर, इस सेक्टर में 30 लाख नौकरियां, तैयार रहिए !

Aug 18 2017 3:39PM, Writer:सुरेश

देश भर के बेरोजगार युवाओं के लिए एक शानदार खबर है। साल 2018 को लेकर एक स्टडी रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2018 में टेलिकॉम सेक्टर में 30 लाख नौकरियां आने वाली हैं। दरअसल रिपोर्ट की बारीकियों को समझें तो काफी कुछ बातें निकलकर सामने आती हैं। दरअसल देश में अब 4 जी टेक्नोलॉजी लगातार आगे बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही डेटा में बढ़ोतरी, बाजार में नई कंपनियों के आने से और डिजिटल वॉलेट्स के चलन की वजह से ऐसा कहा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस वजह से टेलिकॉम सेक्टर में साल 2018 में 30 लाख से ज्यादा नौकरियों के मौके आएंगे। ये रिपोर्ट किसी छोटी -मोटी फर्म की नहीं है। एसोचैम-केपीएमजी ने इस ज्वॉइंट रिपोर्ट को तैयार किया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 5G और M2M की एक उभरती हुई टेक्नोलॉजी बनेगी। इस वजह से इन्फ़ॉर्मेशन ऐंड कम्युनिकेशन टेक्नॉलजी में लगातार विकास होगा।

इस वजह से साल 2021 तक 8,70,000 लोगों को नौकरी मिलने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाली डिमांड को पूरा करना हर कंपनी का लक्ष्य होगा और इस वक्त तमाम कंपनियों में जितने भी वर्कर्स मौजूद हैं, वो संख्या इस डिमांड को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है। इसके साथ ही इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले वक्त में स्किल्ड वर्कर्स की जरूरत होगी। इस जरूरत को कंपनियों को हर हाल में पूरा करना होगा। रिपोर्ट कहती है कि इन कंपनियों में अब स्किल्ड वर्कर्स की तलाश की जाएगी, जिसके लिए हर किसी को तैयार रहना होगा। इसके लिए ऐप्लिकेशन डिवेलपर्स, इंफ्रा और साइबर सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट्स, इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्निशन, सेल्स एग्जीक्युटिव्स, हैंडसेट टेक्निशन जैसे स्किल्ड लोगों की जरूरत होगी। इसके अलावा जो टेक्नोलॉजी फिलहाल इस्तेमाल की जा रही है, इसे भी अपडेट करने का वक्त आ रहा है।

ऐसे में कंपनियों को हर हाल में वर्कर्स रखने होंगे। यहां हम आपको एक रिपोर्ट के बेरे में भी बताना चाहते हैं। बीते कुछ सालों में सब्सक्राइबर्स बेस के मामले में टेलिकॉम सेक्टर ने 19.6 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है। इसके अलावा टेलिकॉम सेक्टर में 7.07 पर्सेंट सीएजीआर की दर से बढ़ोतरी हुई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि टेलिकॉम कंपनियां अब रोजगार के लिए भारी मात्रा में निवेश करने को तैयार हैं। इसलिए अब वक्त आ गया है कि देशभर के बेरोजगार अपनी तरफ से इस सेक्टर में आने की कोशिश कर सकते हैं। इसके साथ ही कहा गया है कि यहां नौकरियां जाने का खतरा भी नहीं होगा क्योंकि टेक्नोलॉजी हर वक्त अपडेट होगी। इसलिए लोगों को निकालने के बजाय और ज्यादा नौकरियां देने पर फोकस होगा। अब देखना है कि साल 2018 देश के तमाम युवाओं के लिए क्या खुशखबरी लाता है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home