उत्तराखंड: छात्रसंघ चुनाव में नहीं ले सकी हिस्सा, अब निकाय चुनाव में पार्षद बनी 22 साल की मुस्कान
मुस्कान की सादगी, उनके स्पष्ट विचार और क्षेत्र के विकास और युवाओं के विकास के लिए उनके सपनों और उनकी प्रतिबद्धता ने जनता को प्रभावित किया। जिसके परिणाम स्वरूप मुस्कान ने अपने वार्ड में 28 वोटों से जीत हासिल की..
Jan 27 2025 1:29PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में निकाय चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं, 25 जनवरी को राज्यभर में शांतिपूर्ण मतगणना का समापन हुआ। इन चुनावों के परिणाम कई स्थानों पर अत्यंत आश्चर्यजनक रहे। इस चुनाव में कई दिलचस्प नतीजे सामने आए। ऋषिकेश नगर निगम के नंबर 31 वार्ड से 22 वर्षीय मुस्कान ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की है। मुस्कान ने उत्तराखंड की सबसे युवा निर्दलीय महिला पार्षद बनकर इतिहास रचा है।
22 year old Muskan becomes Parshad
मुस्कान ने बताया कि वह ऋषिकेश के श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में एमए की छात्रा हैं। वो पहले अपने कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में भाग लेने की तैयारी कर रही थी, लेकिन छात्रसंघ चुनाव रद्द होने के कारण उन्हें यह अवसर नहीं मिल सका। लेकिन बाद में उन्होंने नगर निगम चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने का निर्णय लिया और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरीं।
सादगी ने जीता जनता का दिल
चुनावी मैदान में उतरने की शुरुआत में तो उसकी विशेष चर्चा नहीं हुई थी। लेकिन जब मुस्कान ने चुनाव प्रचार शुरू किया, अपनी बातें जनता के सामने लाई तो उसके बाद वार्ड के युवाओं और स्थानीय जनता का उनका समर्थन करना शुरू किया। मुस्कान की सादगी, उनके स्पष्ट विचार और क्षेत्र के विकास और युवाओं के विकास के लिए उनके सपनों और उनकी प्रतिबद्धता ने जनता को प्रभावित किया। जिसके परिणाम स्वरूप मुस्कान ने अपने वार्ड में 28 वोटों से जीत हासिल की, और राज्य की सबसे कम उम्र वाली पहली महिला पार्षद बन कर इतिहास रच दिया।
जनता के विश्वास की जिम्मेदारी
मुस्कान ने अपनी सफलता के लिए अपने वार्ड के निवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह विजय केवल उनकी नहीं, बल्कि उनके पूरे क्षेत्र की जनता की विजय है, जो परिवर्तन की आकांक्षा रखती थी। मुस्कान ने कहा, मैं एक युवा उम्मीदवार हूं, इसलिए जनता ने मुझ पर विश्वास किया है। युवाओं और आम लोगों ने मुझे समर्थन दिया है, और अब मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उनके विश्वास को सही साबित करूं। मैं अपने वार्ड में विकास कार्यों को प्राथमिकता दूंगी। सड़क, स्वच्छता, जल आपूर्ति और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों पर विशेष ध्यान केंद्रित करूंगी।