उत्तराखंड: जेल से चलेगी नैनीताल दुग्ध संघ की बैठक, दुष्कर्म और पॉक्सो में बंद है अध्यक्ष मुकेश बोरा
नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा जेल से ही बैठक लेगा, दुग्ध संघ अध्यक्ष दुष्कर्म और पॉक्सो केस में बंद है.. दुग्ध आपूर्ति प्रभावित न हो, इसके चलते विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट ने जेल में ही बैठक का आदेश दिए हैं।
Jan 28 2025 8:34PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
पूर्व भाजपा नेता व नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, महिला से दुष्कर्म और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ के मामले में जेल में बंद है। कोर्ट के आदेश के बाद 5 फरवरी को नैनीताल दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक जेल में ही आहूत होगी। मुकेश बोरा के अधिवक्ता के पैरवी के बाद बोर्ड बैठक की अनुमति पॉक्सो कोर्ट ने दी है।
Nainital Milk Union meeting will be conducted from jail
ग्राउंड रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की दुग्ध आपूर्ति प्रभावित न हो, इसके चलते विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट ने जेल में ही बैठक का आदेश दिए हैं। बैठक में वही लोग शामिल होंगे, जिनका नाम आदेश में उल्लेखित है। इसके पहले मुकेश बोरा के वकील ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में कहा था कि दुग्ध संघों के सफल संचालन के लिए हर छह माह में बैठक जरूरी है। ऐसे में उन्होंने जेल से बाहर बैठक कराने का अनुरोध किया था।
5 फ़रवरी को होगी बैठक
कोर्ट ने पांच फरवरी की सुबह 10:30 बजे से शाम पांच बजे तक उप कारागार हल्द्वानी में बैठक कराने का आदेश जारी किया है। इसमें समिति के 11 सदस्य और सदस्य सचिव के अलावा लिपिक को शामिल होने की अनुमति है। बैठक का खर्च नैनीताल दुग्ध संघ उठाएगा।